Thursday, March 23, 2023

जिलाधिकारी ने पावरलिफ्टिंग खिलाड़ियों को दिया खेल उपकरण

Must Read

विनोद धर (खेल संवाददाता)

सोनभद्र ! मई माह में जिले के दो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया। जिसमे आनंद कुमार ने सीनियर वर्ग में कांस्य पदक एवम विजय बहादुर ने जूनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी क्रम में सितंबर माह में जिले के तीन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया जिसमे जूनियर वर्ग में विजय बहादुर ने रजत पदक प्राप्त किया । शिव शरण वर्मा ने सीनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया एवम आनंद कुमार ने सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
जिसके उपरांत पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र से आगामी प्रतियगिताओ में तैयारी हेतु कुछ खेल उपकरण की मांग की। खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए जिलाधिकारी ने सीएसआर मद से जिला क्रीड़ा अधिकारी को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का जिम उपकरण उपलब्ध दिया। इस उपकरण को प्राप्त कर खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। खिलाड़ियों ने उपकरण प्राप्त कर जिलाधिकारी, जिला उद्योग विभाग के अध्यक्ष राजधारी प्रसाद एवं जिला क्रीड़ाधिकारी को धन्यवाद दिया।

ताज़ा ख़बरें

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम् बिरला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित

22 मार्च की शाम राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणमान्य लोगों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page