Wednesday, May 31, 2023

शरारती तत्वों ने हरियाणा के सीएम का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर किया निर्वाचन वेबसाइट पर अपलोड, हड़कम्प

Must Read

सुप्रभात खबर

शान्तनु कुमार/आनंद चौबे

सोनभद्र । शरारती तत्वों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम से सोनभद्र में मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया। मामला सामने आया तो प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया। इतना ही नहीं, खुराफात करने वालों ने यह सर्टिफिकेट चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया। आनन-फानन में प्रशासन ने जारी किए गए प्रमाणपत्र की जांच कराई तो प्रमाणपत्र फर्जी निकला।

इस मामले पर सीएमओ डॉ0 रमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रा0 स्वा0 केंद्र पन्नूगंज उर्फ शाहगंज के द्वारा यह प्रमाणपत्र जारी किया गया है। 2 फरवरी 2023 को जारी इस प्रमाण पत्र में मनोहर लाल के पिता का नाम हरबंश लाल औऱ माता का नाम शांति देवी लिखा है । जारी प्रमाणपत्र में मनोहरलाल की मृत्यु की तिथि पांच मई, 2022 को दिखाई गई है और स्थान पन्नूगंज उर्फ शाहगंज, सोनभद्र है ।

इस पूरे मामले पर सीएमओ सोनभद्र डॉ0 रमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि मनोहर लाल का मृत्यु प्रमाणपत्र फर्जी है । उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्र में होलोग्राम नहीं लगा है और जो पता है उस नाम से सोनभद्र में कोई प्रा0स्वा0 केंद्र है ही नहीं।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पन्नूगंज थाने में एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।

अब यह जांच में ही साफ हो सकेगा कि मुख्यमंत्री के नाम का सहारा लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र क्यों बनाया गया और इसके पीछे का उद्देश्य क्या था?

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page