Wednesday, September 27, 2023

एनटीपीसी सिंगरौली में वनिता समाज आनंद मेला का भव्य आयोजन

Must Read


एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में 8 फरवरी एवं 9 फरवरी को आनंद मेले का भव्य आयोजन किया गया। आनंद मेला -2023 का उद्घाटन उज्ज्वल कांती भट्टाचार्य, निदेशक (परियोजनाएं), एनटीपीसी लिमिटेड, अमिता भट्टाचार्य, वरिष्ठ सदस्या,संयुक्ता महिला समिति,दिल्ली, विशिष्ट अथिति प्रवीण सक्सेना, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर),एनटीपीसी लिमिटेड, डॉ नीलम सक्सेना, अध्यक्षा, उत्तरा महिला मंडल, लखनऊ, बसूराज गोस्वामी, पूर्व एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना प्रमुख द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथियों का स्वागत संत जोसेफ स्कूल, एनटीपीसी सिंगरौली के छात्रों द्वारा बैंड से किया गया।
सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा परंपरागत तरीके से गणेश पूजा की गई। तदुपरान्त गणमान्य अतिथियों द्वारा केक कटिंग एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य शुभारंभ एवं किया गया।
आनंद मेला-2023 में एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर में उपस्थित वनिता समाज द्वारा संचालित बाल भवन स्कूल, टाइनी टोट्स स्कूल, कौशल विकास प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं, संत जोसफ स्कूल, विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली आवासीय परिसर में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल, विवेकानंद वरिष्ट माध्यमिक स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न कला, शिल्प, विज्ञान की अनुपम प्रदर्शनियों का प्रदर्शन किया गया।
आनंद मेले में वनिता समाज के सदस्याएं, आस-पास के विक्रेताओं द्वारा विभिन्न प्रकार फूड स्टॉल, गेम्स, इलेक्ट्रॉनिक, फैंसी आइटम, कपड़े, हस्तकला आदि के स्टॉल लगाए गए।
आनंद मेला के दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन एनटीपीसी सिंगरौली के नए प्रमुख परियोजना द्वारा राजीव अकोटकर द्वारा किया गया । आनंद मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत दीपक सचदेवा, लाले इंटरप्राइज के तहत द्वारा म्यूजिकल आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रैफेल टिकट, वनिता समाज के भाग्यशाली विजेताओं की भी घोषणा की गई।
आनंद मेले में राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली, एस सी नाइक, एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना प्रमुख, श्रोतस्वनी नाइक, अध्यक्षा सुहासिनी संघ, विंध्यांचल, ए के चट्टोपाध्याय, परियोजना प्रमुख, रिहंद, कृष्णा चट्टोपाध्याय, अध्यक्षा वर्तिका महिला मंडल समिति, बसुराज गोस्वामी, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सिंगरौली, जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली, एस के गुजरानिया महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एनटीपीसी सिंगरौली, रिहंद एवं विंध्याचल परियोजनाओं के सभी महाप्रबंधकगण, सुहासिनी संघ की वरिष्ठ सदस्याएं, वर्तिका महिला मंडल समिति की वरिष्ठ सदस्याएं, वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याएं, सभी विभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोशिएशन के अधिकारीगण, प्रबुद्ध हजारों के संख्या में ग्रामीण जन एनटीपीसी सिंगरौली वनिता समाज द्वारा आयोजित आनंद मेला 2023 में सम्मिलित रहे।
आनंद मेला का सफल आयोजन वनिता समाज के सदस्याओं, मेले से संबंधित कमेटी सदस्यों , टाउनशिप प्रशासन, विद्युत विभाग, नागरिक विभाग, आईटी विभाग, एचआर, सीआईएसएफ और निजी सुरक्षा, स्थानीय पुलिस प्रशासन आदि के सहयोग द्वारा किया गया।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Sonbhadra News : परिषदीय स्कूलों में श्रुतिलेख एवं अंग्रेजी में कंप्लीट द स्पेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

अखिलेश कुमार सिंह (संवाददाता) रामगढ़ (सोनभद्र) । चतरा ब्लाक के ब्लाक संसाधन केंद्र रामगढ़ पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों की...

कनहर पुनर्वास कालोनी में असुविधाओं को लेकर विस्थापितों ने की बैठक

राजा (संवाददाता) अमवार (सोनभद्र) । बुधवार दोपहर अमवार रामलीला मैदान में विस्थापितों के द्वारा कनहर पुनर्वास कालोनी में मूलभूत सुविधाओं...

You cannot copy content of this page