अजय कुमार (संवाददाता)
बंडा शाहजहांपुर। बंडा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में 22.50 लाख रुपए की कीमत की फाइन क्वालिटी की अफीम के साथ गांव ररुआ को जाने वाले मार्ग पर ट्यूबवेल के किनारे एक ट्रक सहित अभियुक्त इकरार पुत्र इसरार निवासी ररुआ थाना बंडा को गिरफ्तार किया है । जिसके पास से मौके पर 226 ग्राम अफीम नाजायज एक अदद ट्रक बरामद हुआं है। पुलिस ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है