सोनभद्र

डीएम ने फाइलेरिया की दवा खाकर किया अभियान का शुभारंभ

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ आज जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने उरमौरा स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर स्वयं दवा खाकर किया। फाइलेरिया से मुक्ति के लिए जिले में 18.56 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

डीएम चंद्र विजय सिंह ने इस अभियान में आमजन मानस को आगे आकर सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि “यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित है। इस दवा को कोई भी व्यक्ति खाली पेट न खाएं बल्कि खाना खाने के बाद ही इस दवा का सेवन करें। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग को मच्छरदानी वितरण के लिए भी निर्देशित किया गया है।”

सीएमओ डॉ0 रमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि “दवा खिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1790 टीमें बनाई गई हैं, इन सभी टीमों के सुपरविजन के लिए 349 सुपरवाइजर को लगाया गया है। एक टीम एक दिन में 25 घरों का दौरा कर लक्षित समूह को दवा अपने सामने खिलाएगी। यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा।”

इस दौरान आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने कार्य क्षेत्र में जहां भी दवा खिलाने जाएंगी रास्ते में पड़ने वाले विद्यालयों के छात्रों को भी दवा खिलाएंगी।

इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0जी0 यादव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रेमनाथ, उप मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय आपूर्ति अधिकारी रिपुसूदन आर्या, मलेरिया निरीक्षक पी0के0सिंह, देवाशीष पांडेय, वीबीडी कंसलटेंट शुभम सिंह, पीसीआई के अमीर हुसैन, पाथ के सारिन, आशा, आंगनबाड़ी मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page