Wednesday, May 31, 2023

बिना आज्ञा एवं अनुमति के विद्यालय परिसर में वीडियो शूट कर एवं केंद्र व्यवस्थापक के साथ की अभद्रता, पुलिस जांच में जुटी

Must Read

संजीव कुमार पांडेय(संवाददाता)

राजगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज परिसर में बिना आज्ञा एवं अनुमति के दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विद्यालय परिसर में घुसकर अनाधिकृत रूप से वीडियो ऑडियो सूट कर केंद्र व्यवस्थापक से अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। इन दिनों यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियां एवं प्रायोगिक परीक्षाओं का दौर चल रहा है। विद्यालयों में परीक्षा की कॉपी एवं अन्य संबंधित प्रपत्र आ चुके हैं। यहां पर स्ट्रांग रूप में कड़ी निगरानी में रखा गया है।तथा विद्यालय परिसर में इंटरमीडिएट के छात्रों का प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही थी।इसी बीच दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा परिसर में घुसकर वीडियो शूट करने लगे।छात्र एवं छात्राएं इस समय अपना प्रवेश पत्र लेकर गेट से बाहर जा रहे थे। विद्यालय में भौतिक विज्ञान बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड द्वारा नियुक्त परीक्षक की देखरेख में चल रही थी। परीक्षा की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए प्रधानाचार्य ने वीडियो सूट कर रहे लोगों को विद्यालय परिसर में घुसने से रोका। इस पर वीडियो बना रहे व्यक्तियों द्वारा केंद्र व्यवस्थापक, विद्यालय कार्यालय, एवं विद्यालय परिसर का जबर्दस्ती वीडियो बनाया जाने लगा। तथा प्रधानाचार्य से बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं एवं स्ट्रांग रूम दिखाए जाने का भी दबाव बनाने लगे। केंद्र व्यवस्थापक द्वारा मना करने पर उपरोक्त व्यक्ति हाथापाई पर उतारू हो गए। शोरगुल सुनकर विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा बीच-बचाव किया गया एवं वीडियो बना रहे व्यक्तियों को शांतिपूर्वक विद्यालय से बाहर जाने के लिए कहा गया। इस पर उपरोक्त व्यक्तियों ने गेट के पास बैठकर अपनी मोबाइल फेक दी। केंद्र व्यवस्थापक द्वारा तत्काल इसकी सूचना थाना अध्यक्ष राजगढ़ एवं डायल नंबर 112 को दी गई।विद्यालय के प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्थापक द्वारा राजगढ़ पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ उचित धारा में वाद पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है तथा इस घटना से संबंधित जिलाधिकारी मिर्जापुर, जिला विद्यालय निरीक्षक मिर्जापुर एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ को प्रति प्रेषित की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ राणा प्रताप यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से प्रार्थना पत्र दिया गया है मामले की जांच की जा रही है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page