Monday, March 20, 2023

वनवासी सेवा आश्रम में तीन दिवसीय सहजीवन शिविर का किया गया आयोजन

Must Read

घनश्याम पाण्डेय(संवाददाता)

वनवासी समुदाय के किशोरियों को शिक्षित होना जरूरी-अजय शेखर

चोपन। सहजीवन शिविर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत वनवासी सेवा आश्रम केंद्र डहकूदण्डी में बुधवार को किशोर किशोरियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान युवाओं में बदलाव,महिला पुरुष समानता,पंचायत राज्य एक्ट, ग्राम स्वराज, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विकास के हुनर पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार अजय शेखर ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है। गैर शिक्षा का किसी भी समुदाय का विकास संभव नहीं है, इसलिये शिक्षा के लिये बच्चों को प्रेरित किया जाना चाहिए। स्त्री पुरूष समाज मे एक दूसरे के पूरक हैं किसी एक के प्रति आकर्षक होने से दूसरे में विकृतियां आ जाती है दोनो में समभाव का विचार नैतिकता में डालना होगा। विशिष्ट अतिथि मोहन शुक्ला ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को शिक्षा के साथ स्वास्थ और विकास का हुनर पाने से समाज का विकास होगा। बनवासी समुदाय के किशोर किशोरियों को इस तरह का प्रशिक्षण संस्थान की सराहनीय पहल है। कार्यक्रम का संचालन उमेश चौबे एवं नंद कुमार ने किया। इस मौके पर प्रबंधक विमल भाई, प्रेमदयाल निषाद,रामजतन,अशोक, बेचन, मीरा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

रोड़ पर खड़ी टाटा मैजिक की बैटरी चोरी

अजय कुमार संवाददाता तहसील पुवायां शाहजहांपुर खुटार। रविवार रात खुटार पटवा वार्ड के रहने वाले शालू ने थाने में तहरीर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page