सोनभद्र

सोनभद्र को नं0 1 पर लाने के लिए सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को होना पड़ेगा एकजुट – ब्रजेश पाठक

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । अपने दो दिवसीय दौरे पर सोनभद्र आये डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सोनभद्र को नं0 1 पर लाने के लिए सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर कार्य करने का मंत्र दिया।

समीक्षा बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में संचालित सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता रहे इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखी जाये, मरीजों को अस्पताल से ही सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी जायें।

इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह से कहा कि अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डाक्टरों की कमी को दूर करने के लिए शासन को पत्राचार करें और विज्ञापन के माध्यम से नये डाॅक्टरों की तैनाती कराएं। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित अस्पतालों का सौन्दर्यीकरण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सरकारी अस्पतालों में सुनिश्चित करायी जायें, जिससे कि मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज हेतु न जाना पड़ें। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में ही लोग प्रसव करायें, इसके लिए उन्हें जागरूक किया जाये और प्रसव के पश्चात बच्चों को सभी प्रकार के टीकाकरण करने के पश्चात ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाये।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप मरीजों को सभी चिकित्सा इलाज की व्यवस्थाएं समय से उपलब्ध करायी जाये, इस मामले में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तीव्रगति से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये और हर पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बन जाये, जिससे कि वह अपने घर के बीमार व्यक्तियों का समय से बेहतर ढंग से 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज करा सके और उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें।

इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु जनपद में “मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी” अभियान चलाकर लोगों को अपने घर के सामने बोरी टाॅगकर प्लास्टिक इकठ्ठा करने के लिए प्रेरित किया गया, इसी प्रकार पानी में फ्लोराइड व आयरन की अधिकता वाले क्षेत्रों में फिल्टर का वितरण किया गया और शुद्ध पानी पीने के लिए फिल्टर का उपयोग करने हेतु उन्हें प्रेरित किया गया। इसी प्रकार से जनपद में ड्रैगनफू्रट की खेती हेतु किसान बन्धुओं को जागरूक किया जा रहा है और ड्रैगनफ्रूट की खेती के माध्यम से उनकी आय में वृद्धि हेतु जनपद में कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार से जनपद में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने की कार्यवाही भी की जा रही है।

इस दौरान डिप्टी सीएम ने जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक “मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी” अभियान चलाकर किये गये कार्यों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में ग्राम समाधान दिवस के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का उनके गांव में ही निस्तारण किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने जनपद में ड्रैगनफ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनपद के जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है, उस पर कार्य किया जा रहा है, उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा, जिससे ग्रामीणों को नेटवर्क की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने जनपद में आयुष्मान कार्ड के निर्माण के प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में लगभग 4 लाख 30 हजार आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं, शेष व्यक्तियों के कार्ड बनाये जा रहे हैं। इस दौरान उप मुख्यमंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्र व्यक्तियों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ से लाभान्वित किया जाये। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद में अनावश्यक विवादों पर रोक लगाने के लिए जमीन सम्बन्धित जो भी विवाद हो उसका निस्तारण पुलिस व राजस्व विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए समस्या का निराकरण न्यायोचित तरीके से करना सुनिश्चित करें, जिससे कि विवादों की संख्या में कमी आये और लोगों को समय से न्याय मिल सके, उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद सोनभद्र में सभी आवश्यक संसाधन को विकसित करते हुए विकास के पथ पर जनपद को आगे ले जाने हेतु सभी योजनाओं का बेहतर ढंग से संचालन सुनिश्चित किया जाये, जिससे कि जनपद सोनभद्र में अग्रणी जनपदों की श्रेणी में शामिल हों और जनपद का समुचित विकास हो।

समीक्षा बैठक के दौरान विधायक सदर भूपेश चौबे, विधायक घोरावल अनिल कुमार मौर्या, मण्डलायुक्त मीरजापुर डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहेे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button