Wednesday, May 31, 2023

जनजातीय उत्सव का समापन समारोह 8 फरवरी को

Must Read

मुकेश अग्रवाल (संवाददाता)

बीजपुर (सोनभद्र) । एनटीपीसी रिहंद द्वारा आयोजित जनजातीय उत्सव का समापन समारोह 8 फरवरी 2023 को सोनशक्ति स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से किया जाएगा । जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार जयवीर सिंह, राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, दया शंकरमिश्र दयालु एवं राज्यमंत्री, समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग, उत्तर प्रदेश संजीव कुमार गोंड होंगे। “सशक्त जनजाती सशक्त भारत” विषय को केंद्र बिन्दु रख कर जनजातीय उत्सव का आयोजन किया गया है। जिससे की स्वदेशी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को बल मिलेगा ।

समापन समारोह के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी जिसमे प्रमुख रूप से राजस्थानी नृत्य, संथाली, ककसार गेंडी, घूमर, शैला इत्यादि नृत्यों का एवं विभिन्न लोक गीत भी गाए जाएंगे। साथ ही इस उत्सव में अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम भी होगे जैसे कठपुतली, रंगोली, चित्रकारी, बहरूपिया, आदिवासी खेल, आदिवासी पोशाक के साथ सेल्फी पॉइंट, सजीव चित्रण, झूले एवं स्वादिष्ट वयंजन के स्टाल भी उपलब्ध होंगे ।

यह जनजातीय उत्सव एनटीपीसी रिहंद, लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान, उत्तर प्रदेश और सेवा समर्पण संस्थान, चपकी के सहयोग से किया जा रहा है।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page