सोनभद्र

निर्माणाधीन कैंटीन में घटिया मैटेरियल के इस्तेमाल पर भड़के डिप्टी सीएम, बोले – होगी जांच

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । दो दिवसीय भ्रमण पर सोनभद्र आए उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने आज जिला संयुक्त अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी, ओपीडी, पैथोलॉजी और वार्डों का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने वार्डों में जाकर मरीजों का हाल जाना तथा उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, वहीं गैलरी में जगह-जगह बिजली के तारों को अस्त-व्यस्त देख नाराजगी जताई और उसे व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण के बाद से ही बंद चल रहे बर्न यूनिट को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए।

वहीं अस्पताल का निरीक्षण कर वापस जाने के लिए बाहर निकले डिप्टी सीएम ने परिसर में संचालित जन औषधि केंद्र को बंद देख नाराजगी जताते हुए सीएमएस को दुर्व्यवस्था दूर करने का निर्देश दिया। इसके बाद डिप्टी सीएम ने जन औषधि केंद्र के ठीक बगल में निर्माणाधीन कैंटीन का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में दोयम दर्जे के सामग्रियों के इस्तेमाल पर भड़के डिप्टी सीएम ने जब ठेकेदार के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किए तो स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों ने जानकारी से इंकार कर दिया जिस पर डिप्टी सीएम ने सीएमएस को फटकार लगाते हुए कहा कि आपके परिसर में कैंटीन का निर्माण हो रहा है और आपको ठेकेदार के विषय में ही जानकारी नहीं है। इसके बाद डिप्टी सीएम निर्माण सामग्री का सैम्पल जांच के लिए अपने साथ ले गए।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं का डिप्टी सीएम ने किया उत्साहवर्धन –

इसके पश्चात डिप्टी सीएम ने उरमौरा स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की स्थिति को देखने के बाद छात्राओं के कक्षा में जाकर छात्राओं से वार्ता कर उनके बौद्धिक स्तर को जाना। इस दौरान छात्राओं ने एक साथ एक स्वर में कविता व गीत को सुनाया, जिस पर डिप्टी सीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

डिप्टी सीएम ने गायों को टीका लगाया की पूजा –

तत्पश्चात डिप्टी सीएम ने रॉबर्ट्सगंज स्थित गोवंश आश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोवंशों को टीका लगाकर पूजा की और उन्हें गुड़, केला खिलाया। इस दौरान गरीब महिला को एक गाय दान में दिया और गाय से प्राप्त दूध का सेवन करने पर बल दिया। जिसके बाद डिप्टी सीएम मलिन बस्ती गए। वहां साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिए। बस्ती में बीमार एक 90 वर्षीय महिला को तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजवाया।

निरीक्षण के दौरान सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल मौर्य, मण्डलायुक्त मीरजापुर डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसपी डॉ0 यशवीर सिंह, सीडीओ सौरभ गंगवार, उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button