Monday, March 27, 2023

संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग, गर्भवती महिला समेत 2 साल की बच्ची की मौत

Must Read

महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया गांव के बिचला टोले स्थित एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से एक गर्भवती महिला सहित उसकी 2 साल की बच्ची की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय घर पर मृतकों के सिवा कोई भी मौजूद नहीं था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही दोनों की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस मृतका के पति व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर लगभग 12 बजे गांव के एक घर से आग एवं धुँए का गुबार उठता दिखाई दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में मौजूद 7 महीने की गर्भवती मीना व उसकी 2 साल की बच्ची अर्पिता की जलकर मौत हो चुकी थी। घटना को संदिग्ध मानकर पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतका के पति व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा ख़बरें

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page