क्राइमसोनभद्र

अपडेट : चोपन में देर रात पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, तमंचे के साथ एक इनामी नक्सली सहित दो गिरफ्तार

घनश्याम पांडेय (संवाददाता)

० इनामी नक्सली के ऊपर झारखंड में दर्ज है दर्जनभर गंभीर आरोपों के मुकदमे

० पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा दबोचा गया

चोपन। जिले में चार दिन पूर्व हुए कार लूट कांड में फरार अंतरराज्यीय शातिर दो लुटेरे बदमाशों व चोपन पुलिस और एसओजी के बीच मंगलवार की रात्री लगभग दो बजे मुठभेड़ हुई। जबाबी कार्यवाई में एक लूटेरे के दाहिने पैर में गोली लग गई और दूसरे लूटेरे को घेरेबंदी करके दबोच लिया गया। घायल लूटेरे को चोपन पुलिस द्वारा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी कालू सिंह व सीओ सीटी राहुल पाण्डेय ने मौके का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिया । गिरफ्तार दो बदमाशों में से एक हार्डकोर इनामी नक्सली है जिसपर झारखंड में कई गंभीर मुकदमें दर्ज है ।

चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि चार दिन पूर्व गढ़वा से कार बुक करके मालोघाट के आगे कार को लूट लिया और कार चालक को चोपन के मंगलेश्वर मार्ग स्थित अवई नहर पर जंगल मे छोड़ कर कार लेकर फरार हो गए । जांच पड़ताल के बाद दो दिनों के भीतर ही दो लोगों को कार सहित गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि लूट की कार से 6 फरवरी की रात्रि बिहार राज्य सासाराम जिले में किसी बड़े व्यवसायी की हत्या/लूट करने की योजना थी। जिसमे दो और शातिर अपराधी शामिल हैं। शातिर लूटेरों को पकड़ने के लिए चोपन पुलिस व एसओजी द्वारा संयुक्त रुप से जगह-जगह छापेमारी कर रही थी कि जरिए खास मुखबीर से सूचना मिली की एक मोटरसाइकिल से दोनों अपराधी डाला स्थित बग्घानाला के पास पहुंच रहे है ।

सूचना मिलते ही चोपन पुलिस ने घटना क्रम की जानकारी ओबरा व डाला पुलिस को दी, बग्घानाला पहुचते ही मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल पर बैठा लुटेरा 35 वर्षीय सुशील कुमार उर्फ गुरु उर्फ रितेश पुत्र बैजनाथ राम निवासी ढाचाबार, थाना पाण्डू, जनपद पलामू (झारखण्ड) ने चोपन पुलिस की वाहन पर ताबड़तोड़ चार फायर झोक दिया और एक गोली पुलिस की वाहन पर लग गई। फायरिंग के दौरान चोपन थाना प्रभारी वाहन को स्वंय चला रहे थे जिसमे चोपन थाना प्रभारी सही सलामत बच गए । पुलिस जानमाल की रक्षा करते हुए सुशील के दाहिने पैर मे गोली मारा तो सुशील पिस्टल सहित सड़क पर गिर गया और दूसरा लूटेरा 25 वर्षीय दिलीप पासवान पुत्र संजय पासवान निवासी बासडीह खुर्द थाना केतार जिला गढ़वा मोटरसाइकिल खड़ा करके भागने लगा। दोनों अभियुक्तों को घेरेबंदी करके दबोच लिया गया।अपराधियों के पकड़े जाने की सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए घायल अपराधी को चोपन सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया।

अपराधियों से मुठभेड़ होने की जानकारी मिलते ही हाथीनाला, ओबरा, जुगैल की पुलिस मौके पर पहुच गई। घटना की निरिक्षण करने पहुंचे सीओ सीटी राहुल पाण्डेय ने बताया कि सुशील ऊर्फ गुरु नक्सली है जिसके विरुद्ध झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत है ।पकड़ने के दौरान मुठभेड़ में सुशील के दाहिने पैर में गोली लगी है और दिलीप पासवान को सही सलामत घेरेबंदी करके पकड़ लिया गया है। अभियुक्तों के पास एक पिस्टल समेत मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पकडे़ गए दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध 25 – 25 हजार का इनाम सोनभद्र पुलिस द्वारा घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page