Wednesday, May 31, 2023

पिकअप के धक्के से साइकिल सवार पिता व गर्भवती पुत्री घायल

Must Read

संजीव कुमार पांडेय(संवाददाता)

राजगढ़।थाना क्षेत्र के राजगढ़ बाजार मे सोमवार की सुबह तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार पिता व गर्भवती पुत्री को धक्का मारते हुए पेड़ से टकरा गई इससे पिता और पुत्री गंभीर रुप से घायल हो गए।दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ मे भर्ती कराया गया।यहा हालत गंभीर देख दोनों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के धनसरिया गांव निवासी रामबली 42 वर्ष की गर्भवती पुत्री पूनम 22 वर्ष के पैर में मोच आ गया था उसी का इलाज कराने के लिए रामबली अपनी पुत्री पूनम को साइकिल पर बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ जा रहा था।वह जैसे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ संपर्क मार्ग के पास पहुंचा तभी मिर्जापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार पिता- पुत्री को धक्का मार दिया पिकअप के धक्के से साइकिल सवार पिता और पुत्री लगभग 10 फीट दूर जाकर सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए।वही धक्का मारने के बाद अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। पिकअप को पेड़ में टकराने पर जोरदार आवाज को सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई गनीमत रही कि दुकान के सामने पेड़ था अन्यथा तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप दुकान में घुस गई होती इससे बड़ा हादसा हो सकता था मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा दे घबराकर पिकअप चालक आनन-फानन में पिकअप को बैक किया।इससे पिकअप के धक्के से सड़क पर घायल पड़ी गर्भवती पूनम के पैर पर पुनः पीकअप चढ़ गई और एक पैर टूट गय। स्पीकअप चालक सोनभद्र की तरफ फरार हो गया।ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पिता पुत्री को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page