सोनभद्र

राज्यमंत्री संजीव गोड़ ने जरूरतमंदों में किया कम्बल वितरण,मुड़ गुड़ी धाम का किया दर्शन

  • पर्यटन के रूप में विकसित होगा बघाडू का मुड़गुड़ी पहाड़ी धाम – संजीव गोड़

राजा / रमेश (संवाददाता)
अमवार। आज दोपहर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री संजीव गोड़ ने दुद्धी तहसील क्षेत्र के बघाडू गांव में जरूरतमंदों में कम्बल वितरण किया।प्रकृति की हसीन वादियों में कम्बल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन देख राज्यमंत्री गदगद हो गए।हरियाली से घिरे हुए वातावरण मे सैकड़ों के संख्या मे गरीब असहायों के मध्य कम्बल का वितरण हुआ।कार्यक्रम के संयोजक फौदार सिंह परस्ते की टीम ने
राज्य मंत्री व सभी अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र से सम्मानित किया।कम्बल वितरण के बाद राज्यमंत्री ने मुड़गुड़ी पहाड़ी पर स्थित धाम का दर्शन पूजन किया।
इस दौरान अमवार के पूर्व प्रधान ईश्वर प्रसाद निराला ने मांग करते हुये कहा कि मुड़गुडी धाम का सुन्दरीकरण कराना आवश्यक है जिससे इस गरीब आदिवासी क्षेत्र का विकास होगा। साथ ही साथ कनहर विस्थापितों के समस्या से अवगत कराया।
राज्यमंत्री संजीव गोड़ ने कम्बल वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं भले ही ओबरा विधानसभा का विधायक हूँ पर दुद्धी विधानसभा को भी अपना मानता हूँ। भाजपा सरकार ने आदिवासियों को मान सम्मान देने का कार्य किया।विद्यालय का कायाकल्प हो रहा है, वनाधिकार दावा दाखिल था,जोत कोड़ है उन्हें वनाधिकार दिया जा रहा है,डूब क्षेत्र के विस्थापितों को आवास दिलवाने व मुलभुत सुविधा दिलाया जायेगा।पर्यटन विभाग से मुड़गुडी पहाड़ी का विकास कराने का काम किया जायेगा |इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक फोजदार सिंह, डा. विनय, डा. लवकुश प्रजापति,मुड़गुड़ी धाम पुजारी रामकेश, म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोड, ईश्वर प्रसाद निराला,आर एस एस खंड कार्यवाह मनोज,दिवान सिंह,बर्फीलाल, अब्दुल्ला अंसारी, सुभाष भारती, ललित सिंह वन दरोगा बन्धु राम, अमवार चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन फौदार सिंह परस्ते ने किया।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button