Thursday, March 23, 2023

जय श्रीराम क्लब विंढमगंज ने फाइव स्टार क्लब बघाडू को 8 विकेट से हराया

Must Read

धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)

विंढमगंज।स्थानीय राजा बरियार शाह खेल मैदान पर चल रहे कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन जय श्रीराम क्लब विंढमगंज व फाइव स्टार क्लब बघाडू के बीच मैच खेला गया।

सर्वप्रथम फाइव स्टार क्लब बघाडू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइव स्टार क्लब बघाडू की टीम 11.3 ओवर में 88 रन बना कर आल आउट हो गई तथा जीत के लिए 89 रनों का लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जय श्रीराम क्लब विंढमगंज की टीम ने केवल 2 विकेट खोकर 7.2 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।इस प्रकार जय श्रीराम क्लब विंढमगंज ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।

आज का मैन ऑफ द मैच इलाहाबाद बैंक के बीसी संचालक अमित कुमार कन्नौजिया के हाथों मोनू को दिया गया जिन्होंने नाबाद 73 रन बनाए और एक विकेट चटकाए।

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भारतीय नववर्ष का दीप जलाकर किया स्वागत

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला। स्थानीय नगर के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा भारतीय नव वर्ष...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page