Sunday, September 24, 2023

जहरीला फल खाने से 16 बच्चे बीमार,बादाम समझकर खा लिया जेट्रोफा

Must Read

संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)

मिर्जापुर। जहरीला फल खाने से 16 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों ने खेलते समय बादाम समझकर जेट्रोफा खा लिया। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा है। बच्चों की हालत स्थिर है।पूरा मामला चुनार थाना क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी का है। शुक्रवार को कुछ बच्चे स्कूल से घर आए। शाम 5 बजे के करीब कॉलोनी के एलआईसी परिसर में जाकर खेल रहे थे। उसी दौरान बादाम समझकर बच्चों ने जेट्रोफा का फल खा लिया।
करीब 4 -5 घंटे बाद यानी कि रात साढ़े 9 बजे बच्चों के पेट में दर्द होने लगा। दर्द के साथ ही दस्त की भी समस्या शुरू हो गई। बच्चों की उल्टी और दस्त के कारण बीमार बच्चों को परिजन चुनार स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। उनकी हालत और बढ़ती संख्या को देखते हुए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बच्चों को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल लाया गया। यहां पर सूचना मिलने पर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ. आरबी कमल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। बताया कि सभी बच्चों को भर्ती कर लिया गया है। हालत में सुधार हो रहा है। सभी बच्चों की हालत ठीक है।
परिजन जय कुमारी ने बताया कि मेरे बच्चे को बेचैनी हो रही थी। इसके बाद पेट में दर्द शुरू हुआ तो पूछा कि क्या खाया है। तब उसने बाहर जाकर दिखाया कि जेट्रोफा फल खाया है। इसके बाद तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर एक घंटे के अंदर 16 बच्चे भर्ती हो गए। ये सभी साथ में ही खेल रहे थे। फिलहाल बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है।
अंशू (9), प्रदीप (13), फैज (12), राबिया (2), रौशिक (6), वारिस (10), साहिल (5), इरफान (9), रजत (12), शुभम (6), नरेश (10), आर्यन (8), निधि (5), आबिद (8) असलम (4) का इलाज किया जा रहा है।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इंदौर...

Sonbhadra News : लोक सभा चुनाव के मद्देनजर निषाद पार्टी ने ब्लॉक कमेटियों का किया गठन

घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता) चोपन। विधानसभा ओबरा के अंतर्गत चोपन ब्लॉक में निषाद पार्टी द ग्रेट निषाद युवा वाहिनी...

Sonbhadra News : जनपद में आयुष्मान भवः के तहत स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज जनपद सोनभद्र में आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अन्तर्गत, ब्लाक लेवल के...

Unnaw News : भू माफिया के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, एक अरब 22 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क

योगी सरकार लगातार अपराध व अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है । इसी क्रम में रविवार को जनपद...

You cannot copy content of this page