उमेश कुमार शर्मा (संवाददाता)
मैलानी खीरी।मैलानी से चलकर चारबाग को जाने वाली सवारी गाड़ी संख्या 05088 सुबह 6:15 बजकर मैलानी से चलती है तथा यह ट्रेन बांकेगंज गोला रजागंज प्रधान देवकली होते हुए लखीमपुर सीतापुर से लखनऊ तक जाती है इस ट्रेन के समय में किए बदलाव के कारण प्रतिदिन पढ़ने जाने वाले छात्र कोचिंग जाने वाले व्यापार व ऑफिस को जाने वाले सभी यात्रियों के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है जिसमें सुबह इस सवारी गाड़ी से पढ़ने व कोचिंग करने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है जो कि कम किराए वह सुबह सही समय से गोला अपने कोचिंग सेंटर तक पहुंच जाते थे तथा शाम को उसी ट्रेन से वापस भी आ जाते अधिक किराया लगाकर व खराब सड़क के कारण अधिक समय लगा कर अपने कालेजों तथा कोचिंग जाने को विवश हैं इस समस्या के समाधान हेतु मैलानी बांकेगंज गोला से प्रतिदिन ऑफिस व कॉलेज व्यापार के लिए जाने वाले यात्रियों ने रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखकर अपनी समस्या से अवगत कराने तथा इस पुराने समय के अनुसार इस ट्रेन का संचालन कराए जाने को लेकर अपील की है ताकि उन्हें प्रतिदिन आवागमन करने में कोई समस्या ना हो।