राहुल शुक्ला ब्यूरो
—निर्माणाधीन कोविड वार्ड में लगाया जा रहा था एक्सपायर डेट का सीमेंट
—एच.आई.टी.ई.एस.लिमिटेड का है ठेका
—जांच को सिर्फ खानापूर्ति बता रहे लोग
खुटार-शाहजहॉपुर। जनपद न्यूज़ लाइव में समाचार प्रकाशित होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर ने जेई को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए थे जिस पर जेईई श्याम नारायण ने गुरुवार को खुटार सीएचसी पर पहुंचकर निर्माणाधीन कोबिडवार्ड में लगाए जा रहे सीमेंट की जांच की मौके पर मिले एक्सपायर डेट के सीमेंट को जेई ने तुरंत हटवाने का निर्देश दिया तथा कार्य कर रहे मजदूरों को मटेरियल को लेकर सावधानी बरतने को भी कहा। बताते चलें जनपद शाहजहांपुर के ब्लॉक खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हाइट्स लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा कोबिडवार्ड का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें नीचे से पिलर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है सतह के ऊपर जो कालम खड़े किए गए हैं उनमें 3-3 शूत सरिया और सेकेंड ईंट का प्रयोग किया जा रहा है और तो और उसमें भी सीमेंट वो लगाया जा रहा है जिसकी डेट निकल चुकी है।
मामले में जानकारी मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जेई को जांच के निर्देश दिए थे जिसमें जेई श्याम नारायण ने मौके पर पहुंचकर जांच की उन्हें एक्सपायरी डेट की सीमेंट के बोरे मौके पर मिले जिन्हें उन्होंने उपयोग किए जाने से रोक दिया। जांच के दौरान उनके साथ कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि हिमांशु चौधरी तथा खुटार चिकित्सा प्रभारी संदीप कुमार मौजूद रहे।
हालांकि लोगों में जाच के प्रति अभी भी असंतोष है लोगों का कहना है अभी तक जो सीमेंट प्रयोग किया गया है वह एक्सपायर डेट का था बिल्डिंग की पुखताई का कोई भरोसा नहीं है निर्मित बिल्डिंग में लगाए गए सीमेंट की क्वांटिटी एवं क्वालिटी की सही जांच के लिए बिल्डिंग में लगाए गये मटेरियल को निकलवा कर सैंपल भरकर लैब से जांच कराने पर सही से जांच हो सकती है इस जांच को सिर्फ खानापूर्ति ही कहा जा सकता है।