Wednesday, May 31, 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना में भी देना पड़ता है सेवा शुल्क न देने पर होती है पिटाई

Must Read

अजय कुमार संवाद सहयोगी

* पीड़िता ने आवास के नाम पर सुविधा शुल्क न देने पर प्रधान पिटाई करने का लगाया आरोप, थाने में दी तहरीर

खुटार शाहजहांपुर। खुटार ब्लाक में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर जमकर धन उगाही की जा रही है। जिसमें लाभार्थियों द्वारा सुविधा शुल्क न देने पर पिटाई भी झेलनी पड़ रही है एक मामला खुटार क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत का सामने आया है गांव की रहने वाली जय देवी पत्नी भूपराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर बीस हजार रुपए लिए थे और करीब नौ महीने बीतने के बाद भी आवास नहीं मिला तो पीड़िता ने अपने बीस हजार रुपए वापस मांगे आरोप है कि तभी ग्राम प्रधान द्वारा पांच हजार रुपए और देने की मांग की गई जिस पर महिला ने पैसे देने से मना कर दिया तो ग्राम प्रधान ने महिला को गन्दी गन्दी गालियां दी और शराब के नशे में घर में घुसकर मारपीट की साथ ही कहीं भी शिकायत करने पर गांव से भगा देने की धमकी भी दी। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की मांग की है।
विकास खंड की अलग-अलग ग्राम पंचायतों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने के आरोप लगाएं जा रहे हैं इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार में आवास के नाम पर जमकर धन उगाही की जा रही है।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page