राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी बृजेश कुमार पुत्र दीनदयाल तथा जागेश्वर लाल पुत्र नत्थू लाल निवासी कुइयां को गुरुवार देर शाम आवारा सांड ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बताया जा रहा है कि जागेश्वर लाल अपने खेत पर रात में गेहूं की फसल की देखरेख करने के लिए गए हुए थे तभी अचानक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया जिससे पेट में सीग लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।