सोनभद्र

ग्राम सभा कोटा के पंचायत भवन पर खुली बैठक का किया गया आयोजन

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला। विकास खंड चोपन के ग्राम सभा कोटा के अंतर्गत परासपानी में स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में खुली बैठक का आयोजन किया गया । गौरतलब हो कि शुक्रवार को ग्राम सभा कोटा के पंचायत भवन प्रांगण में आयोजित खुली बैठक के दौरान ग्राम वासियों व ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा अपने अपने वार्ड व टोलो मे नए आवास के लिए 118 विधवा पेंशन के लिए 25 नए शौचालय के लिए 40 इंटरलॉकिंग के लिए 16 चबूतरा के लिए 10 सीसी रोड के लिए हैं 20 हैडपंप रिबोर के लिए 50 आदि विभिन्न कार्यों के लिए आवेदन दिए गए । वार्डो मे नाली निर्माण व ट्रांसफार्मर सहित स्वास्थ्य विभाग से बीपी मापक मशीन व ऑक्सीजन मापक ऑक्सी मशीन की भी मांग उठाई गई । खुली बैठक के दौरान मुख्य रूप से ग्राम सभा के अंतर्गत विकास कार्यों आदि निर्माण कार्यो मे उपयोग किए गए सामग्री/मटेरियल व मजदूरों की मजदूरी का बकाये राशि का भुगतान नहीं हो पाने का मामला गरमाया रहा । बैठक में मौजूद नोडल अधिकारी / एबीएसए सुनील कुमार प्रजापति ने बताया कि बजट के अभाव में भुगतान नहीं हो पा रहा है जैसे ही बजट आता है बकाया भुगतान को करा दिया जाएगा । ग्राम विकास अधिकारी कोटा राहुल सिंह ने बताया कि कुछ कार्य अभी अधूरे पढ़े हुए हैं जिसको पूर्ण कराने के बाद और अन्य कार्यों की जांच हो जाने के बाद उससे संबंधित बकाए राशि का बजट आने पर भुगतान करा दिया जाएगा ।विधवा ,वृद्धा , दिव्यांग आदि पेंशन से संबंधित भी कई समस्याओं को ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया जिसको लेकर मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीणों को जानकारी दिया कि सरकार द्वारा जनहित में कई योजनाओं को चलाया जा रहा है जिसके लिए आधार कार्ड को संबंधित से लिंक कराने के लिए ग्रामीणों को जानकारी दिया गया और बताया जो भी आवेदन खुली बैठक के दौरान प्राप्त हुए है उसकी जांच कर प्रस्ताव में शामिल कर लिया जाएगा। खुली बैठक मे मुख्य रूप से ग्राम प्रधान कोटा प्रहलाद चेरो, सहायक ग्राम पंचायत ललिता, प्रत्येक वार्डों के पंचायत सदस्य, सर्वजन विकास सेवा समिति उप सचिव अवधेश चौहान, पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य आमिल बेग सहित प्रत्येक वार्डो से सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे ।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page