[metaslider id="38094"]
सोनभद्र

प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए हुआ प्रशिक्षण

[metaslider id="38102"]

पी0के0 विश्वकर्मा(संवाददाता)

कोन। स्थानीय वि.ख. सभागार मे खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह के अध्यक्षता मे उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन की ओर से विकास खण्ड मे कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारी, पंचायत सहायक ,लेखपाल को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देने आये आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षक सुरेश पाण्डेय ने प्राकृतिक आपदा के बारे मे विस्तार से बताते हुये जनहानि से बचने के लिए तमाम महत्वपूर्ण उपाय बताये श्री पाण्डेय ने बताया कि आसपास बज्रपात होने के कुछ पहले रोंगटे व शरीर के बाल खडे हो जाते है, ज्यादातर आकाशीय बिजली खेत मे काम कर रहे किसान/ मजदूर को जनहानि होने का संभावना रहती है इसके अलावा, टिनसेड, ऊंची पेड पौधे के नीचे नहीं छुपना चाहिए यदि अचानक मौसम परिवर्तन होने लगे खासकर जून जुलाई के महिने मे तो यदि कोई पक्की छत उपलब्ध न हो तो बिजली चमकते ही दोनों पैर की ऐडी सटाकर जमीन पर बैठ जाना चाहिए ध्यान रहे दोनों हाथ घूटने पर हो व सर नीचे की ओर जमीन व पैर के बीच सूखी चप्पल या जूते पहने ।इसके अलावा तमाम टिप्स बताते हुये गांव गांव मे जागरूकता लाने को कहा। इस अवसर पर सीडी टाइम्स सेंटर के डीसी मिथिलेश कुमार चौबे, बीडीओ कोन राजेश कुमार सिंह, सचिव अजय सिंह, पंकज मौर्या समेत दर्जनों कर्मचारी ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

[metaslider id="38110"]

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button