Monday, March 27, 2023

शिक्षक संघ ने म्योरपुर खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Must Read

एस प्रसाद(संवाददाता)

म्योरपुर । प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारियों ने गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर देवमनी पाण्डेय को एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के पदोन्नति हेतु तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के आदेश के अनुसार बेसिक शिक्षक म्योरपुर के सभी टीचरो की वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग की गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि वरिष्ठता सूची दो-चार दिनो मे जारी कर दी जाएगी। मौखिक वार्ता में अध्यापकों के ई.एल.को जल्द से जल्द सही करा कर उसे मानव संपदा पोर्टल पर चढ़ाने की मांग की गई। उन्होंने ने आश्वासन दिया कि जो भी त्रुटियाँ है उसे जल्द से जल्द पूरा करा कर सभी के मानव संपदा पोर्टल को अपडेट कर दिया जाएगा।इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक संरक्षक सर्वेश कुमार गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष पवन शुक्लेश, ब्लॉक महामंत्री बब्बन प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, प्रमोद जायसवाल उपाध्यक्ष, अवधेश कुमार सिंह संगठन मंत्री, सुरेन्द्र सिंह संगठन मंत्री,कैलाश चन्द्र प्रचार मंत्री, बलवन्त सिंह, मुरलीधर पाण्डेय, राम सजीवन जायसवाल, मेघनाथ और महिला शिक्षिका मौजूद रहीं।

ताज़ा ख़बरें

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page