Thursday, March 23, 2023

विवाहिता की मौत का मामला : एसपी के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज

Must Read

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला । थाना चोपन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बिल्ली मारकुंडी के बाड़ी में दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में बाँस की बल्ली में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला विवाहिता के शव मामले में पुलिस ने बुधवार की देर शाम मृतका के पिता की तहरीर पर एक स्टोन क्रेशर प्लांट की मुँशी व उसकी पत्नी पर मारपीट व हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
चोपन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना क्षेत्र चोपन के अंतर्गत ग्राम सभा बिल्ली मारकुंडी के बाड़ी में एक विवाहिता का शव उसके घर के पीछे संदिग्ध परिस्थिति में बाँस की बल्ली में दुपट्टे के सहारे लटकता शव मिला था। जिसको लेकर मृतका के पिता बाबूलाल निषाद निवासी बाड़ी ने पुलिस अधीक्षक के यहाँ दिये तहरीर में आरोप लगाया है कि स्थानीय राधा स्वामी स्टोन क्रेसर प्लांट का मुँशी और मुँशी की पत्नी उसके घर में घुसU कर उसकी पुत्री रेशमा को मारपीट कर उसकी हत्या कर शव को लटका कर भाग गये।चोपन पुलिस ने पुलिस 89अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार की देर शाम धारा 452,323 व 302 के तहत सतीश उपाध्याय व सतीश की पत्नी के विरूद्ध मारपीट व हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

ताज़ा ख़बरें

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम् बिरला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित

22 मार्च की शाम राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणमान्य लोगों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page