आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
● नई औद्योगिक इकाईयों की स्थापना करने वाले उद्यमियों को हर सम्भव दी जायेगी मदद – राज्यमंत्री
● 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
सोनभद्र । आज उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तहत एक दिवसीय सोनभद्र इन्वेस्टर्स समिट का चंडी तिराहे स्थित सोन पैलेस में आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्या, सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, चोपन ब्लॉक प्रमुख लीला देवी, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, सीडीओ सौरभ गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर और श्री गणेश प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारभ किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथियों ने एन0टी0पी0सी0 रिहन्द, हिन्डालको, एन0टी0पी0सी0 सिंगरौली, खाद्य सुरक्षा औषधी प्रशासन, अल्ट्राटेक, एन0आर0एल0एम0 समूह, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग, डूडा विभाग,रेशम कीट विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होनें ने जनपद में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के लिए स्थापित होने वाले औद्योगिक इकाईयों के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की और उसके माध्यम से लोगों को रोजगार कैसे प्राप्त होगा इस सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की।
वहीं सभागार में मुख्य अतिथियों ने दर्जनों इन्वेस्टरों को डिमांड के अनुरूप उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा।
इस दौरान राज्यमंत्री संजीव गोंड ने कहा कि “प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भव्य रूप में इन्वेस्टर्स समिटि का आयोजन 11 फरवरी को हो रहा है। इस समिट में देश विदेश के उद्यमी प्रदेश में उद्योग लगाने हेतु प्रतिभाग करेगें। इसी क्रम में आज जनपद में भी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से उद्यमी जनपद में 1.10 लाख करोड़ रूपए से अधिक धनराशि का निवेश जनपद मे करेगें, जिससे जनपद में नई औद्योगिक इकाईयों की स्थापना होगी और बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। जिससे जनमानस के जीवन में खुशहाली आयेगी और जनपद का चौमुखी विकास होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में निवेश करने वाले निवेशकों को हर सम्भव मदद की जायेगी।”
इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि “आज जनपद में आयोजित इस भव्य इन्वेस्टर्स समिट में जिस तरह से बढ़ चढ़ कर इन्वेस्टर्स ने प्रतिभाग किया है, इससे लग रहा है कि आने वाले समय में लोगों को रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होेगें। सोनभद्र बदल रहा है आगे बढ़ रहा है की तर्ज पर जनपद में औद्योगिक इकाईयों की स्थापना होगी और जनपद विकास के पथ पर अग्रसर होगा। आज की यह इन्वेस्टर्स समिट जनपद सोनभद्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र में उद्योग की स्थापना हेतु आज देश के अन्य राज्यों से गुजरात, अहमदाबाद सहित अन्य राज्यों से इन्वेस्टर्स ने प्रतिभाग किया है। जनपद में लगभग एक लाख दस हजार करोड़ रूपएँ की धनराशि इन्वेस्ट करने का प्रस्ताव 70 निवेशकों द्वारा किया गया है जिनमें 74654 करोड़ रूपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके है, इसमें ग्रीन्को ग्रुप, एन0टी0पी0सी0, श्री सिद्वार्थ इन्फ्राटक, जे0एस0डब्लू0, न्यू ऐर्नजी आदि प्रमुख कम्पनियों का निवेश करने का इन्टेन्ट प्राप्त हुआ है, इन कम्पनियों की स्थापना से जनपद में लगभग 10 हजार से अधिक लोगो को रोजगार उपलब्ध होगें।”
इस दौरान मे जिलाधिकारी ने उपस्थित निवेशकों से सीधा संवाद किया और उनके प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में जानकारी ली और उपस्थित निवेशकों से कहा कि उन्हें उद्योग की स्थापना में यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो तो वह इसके सम्बन्ध में जिला प्रशासन को अवगत कराये उनकी समस्या का निस्तारण अतिशीघ्र सुनिश्चित किया जायेगा और जिला प्रशासन द्वारा उन्हें हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जायेगा।
इस दौरान काॅरपेट इकाई, हिन्डालको तथा अल्ट्राटेक से आये प्रतिनिधियों द्वारा पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रजेन्टेंसन दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी निवेशकों को राज्यमंत्री, विधायक व जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा एम0ओ0यू0 प्रदान किया गया।