रामचरितमानस पर विवादित बयान देने के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए स्वामी प्रसाद मौर्या फिर से सुर्खियों में आ गए हैं । अपने ऊपर लगते आरोपों पर पलटवार करते हुए स्वामी प्रसाद ने कहा कि गाली देने वाले लोग गाली देना अपना धर्म समझते हैं, ये लोग केवल वोट लेने के लिए हिंदुओं की बात करते हैं । उन्होंने कहा कि अपमानित होने वाले की पीड़ा इतनी दर्दनाक होती है ये वो खुद जनता है। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि अंग्रेजो ने गांधी जी को डॉग कहकर अपमानित किया था, जो दर्द हुआ होगा वो वही जानते थे। इसलिए उनके दर्द ने अपमानित करने वालो को देश के बाहर कर दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार बीजेपी और हमलावर दिखे । उन्होंने कहा कि तथाकथित रामचरित मानस को लेकर कुछ पंक्ति में जो शुद्र समाज में को अपमानित करता है, ये गाली है इसको प्रतिबंदित किया जाए। उन्होंने कहा कि मैं सभी धर्मो का सम्मन करता हू मै महिला और शुद्र समाज को लेकर बोल रहा हूं और इसको बार-बार लोग धर्म से जोड़ लेते है। इस पर लोगों को दर्द क्यों होता है ? जो मुझे अपमान करते है वो अपनी सोच को अपमान कर रहे है।
श्री मौर्य ने पूछा कि ये कैसा धर्म है जो अपने लोगो को अपमानित करता है महिलाओं को अपमानित करता है।इस पर चिंता करने के बजाय इस पर लोग खिल्ली उड़ाते है, लोग इस विषय से भाग रहे हैं। स्वामी प्रसाद ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ वोट के लिए हिंदू – हिंदू करती है। उन्होंने कहा कि जब तक इसमें संशोधन नही होता ये लड़ाई जारी रहेगी।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुझको जितनी भी कोई धमकी सर काटने की नाक काटने की दे मैं डरने वाला नहीं। स्वामी प्रसाद ने कहा कि मैं खुद वकील हू कानून में मेरा विश्वास है न्याय पालिका पे मेरा विश्वास है, मैं सामान्य तरीके से अपनी लड़ाई लडूगा।
सरकार को संज्ञान लेकर जो लोग मेरे खिलाफ बयाना दे रहे है उनके खिलाफ सरकार ध्यान देकर कार्यवाही करे । साथ ही अगर सरकार को लगता है कि मुझे खतरा है तो सरकार मुझे सुरक्षा दें।