[metaslider id="38094"]
क्राइम

बीएसए शामली का बाबू एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

[metaslider id="38102"]

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एंटी करप्शन ब्यूरो सहारनपुर की टीम ने शामली के बेसिक शिक्षा अधिकारी के एक बाबू को एक महिला अध्यापक से एक लांख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पीड़िता से उसकी बहाली को लेकर एक लांख की रिश्वत की लगातार मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत उसने एंटी करप्शन ब्यूरो सहारनपुर की टीम को दी थी जिसके बाद आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि जनपद सहारनपुर की रहने वाली रीना नाम की अध्यापिका की शामली के उन ब्लॉक क्षेत्र के गांव प्रधान नगर में तैनात थी जिनको की विभिन्न आरोपों के चलते वहां से हटाकर थाना भवन ब्लॉक के भैसानी इस्लामपुर गांव में अटैच कर दिया गया था, रीना नाम की अध्यापिका ने आरोप लगाया है कि उनकी वापस प्रधान नगर के स्कूल में बहाली करने की एवज में बीएसए शामली राहुल मिश्रा और उनके बाबू परिश्रम सैनी उनसे लगातार एक लांख की रिश्वत की मांग कर रहे थे और उन्होंने उनसे पैसे की बात करने के लिए सहारनपुर भी उन्हें बुलाया था क्योंकि बाबू सहारनपुर के रहने वाले हैं। महिला ने पूरे मामले की की शिकायत सहारनपुर की एंटी करप्शन यूनिट को की थी और मामले में आरोपी बाबू को रंगे हाथों पकड़ने की बात कही थी जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पूरा जाल फैलाया और महिला को अपने तरीके से समझाया गया जिसके बाद आज महिला के साथ एंटी करप्शन यूनिट के हेड महेश कुमार दुबे, इंस्पेक्टर अंजू भदौरिया व हेड कांस्टेबल रामकुमार शामली पहुंचे जहां पर पहुंचने के बाद उन्होंने महिला से कहा कि वह बाबू से बात करें जिसके बाद महिला ने बाबू से बात की तो उन्होंने उनको मिलने के लिए गोहरनी रोड पर बुलाया जहां पर बाबू ने महिला से एक लांख की रिश्वत ली जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने मौके पर ही बाबू को रंगे हाथ दबोच लिया। एंटी करप्शन की टीम बाबू को लेकर शामली के थाना आदर्श मंडी में पहुंच गई है जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है।

[metaslider id="38110"]

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button