Wednesday, September 27, 2023

बीएसए शामली का बाबू एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Must Read

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एंटी करप्शन ब्यूरो सहारनपुर की टीम ने शामली के बेसिक शिक्षा अधिकारी के एक बाबू को एक महिला अध्यापक से एक लांख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पीड़िता से उसकी बहाली को लेकर एक लांख की रिश्वत की लगातार मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत उसने एंटी करप्शन ब्यूरो सहारनपुर की टीम को दी थी जिसके बाद आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि जनपद सहारनपुर की रहने वाली रीना नाम की अध्यापिका की शामली के उन ब्लॉक क्षेत्र के गांव प्रधान नगर में तैनात थी जिनको की विभिन्न आरोपों के चलते वहां से हटाकर थाना भवन ब्लॉक के भैसानी इस्लामपुर गांव में अटैच कर दिया गया था, रीना नाम की अध्यापिका ने आरोप लगाया है कि उनकी वापस प्रधान नगर के स्कूल में बहाली करने की एवज में बीएसए शामली राहुल मिश्रा और उनके बाबू परिश्रम सैनी उनसे लगातार एक लांख की रिश्वत की मांग कर रहे थे और उन्होंने उनसे पैसे की बात करने के लिए सहारनपुर भी उन्हें बुलाया था क्योंकि बाबू सहारनपुर के रहने वाले हैं। महिला ने पूरे मामले की की शिकायत सहारनपुर की एंटी करप्शन यूनिट को की थी और मामले में आरोपी बाबू को रंगे हाथों पकड़ने की बात कही थी जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पूरा जाल फैलाया और महिला को अपने तरीके से समझाया गया जिसके बाद आज महिला के साथ एंटी करप्शन यूनिट के हेड महेश कुमार दुबे, इंस्पेक्टर अंजू भदौरिया व हेड कांस्टेबल रामकुमार शामली पहुंचे जहां पर पहुंचने के बाद उन्होंने महिला से कहा कि वह बाबू से बात करें जिसके बाद महिला ने बाबू से बात की तो उन्होंने उनको मिलने के लिए गोहरनी रोड पर बुलाया जहां पर बाबू ने महिला से एक लांख की रिश्वत ली जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने मौके पर ही बाबू को रंगे हाथ दबोच लिया। एंटी करप्शन की टीम बाबू को लेकर शामली के थाना आदर्श मंडी में पहुंच गई है जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Sonbhadra News : परिषदीय स्कूलों में श्रुतिलेख एवं अंग्रेजी में कंप्लीट द स्पेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

अखिलेश कुमार सिंह (संवाददाता) रामगढ़ (सोनभद्र) । चतरा ब्लाक के ब्लाक संसाधन केंद्र रामगढ़ पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों की...

कनहर पुनर्वास कालोनी में असुविधाओं को लेकर विस्थापितों ने की बैठक

राजा (संवाददाता) अमवार (सोनभद्र) । बुधवार दोपहर अमवार रामलीला मैदान में विस्थापितों के द्वारा कनहर पुनर्वास कालोनी में मूलभूत सुविधाओं...

You cannot copy content of this page