शान्तनु कुमार/आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । प्रदेश में सरकार बेरोजगारों को रोजगर देने के लिए तमाम उपाय कर रही है । योगी सरकार हर जिले में वहां के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट सन प्रोडक्ट लेकर आई थी ताकि लोगों के रोजगार के साथ वहां के उत्पादों को दूसरे प्रदेशों में भी स्थापित किया जा सके ।
लेकिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड ने एक बड़ा बयान देते हुए बताया कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत सोनभद्र में कालीन उद्योग का चुनाव किया गया था, जो सफल नहीं हो सका, इसलिए उसे बदलने के लिए शासन को भेजा गया है । जब मंत्री से यह पूछा गया कि क्या वे यह मानते है कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में प्रशासन से गलती हुई है तो मंत्री जी चुप्पी साध लिए ।
आपको बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत एक दिवसीय सोनभद्र इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन चंडी तिराहे पर स्थित सोन पैलेस में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या से इन्वेस्टर्स शामिल हुए । जिलाधिकारी ने बताया कि इस समिट में लगभग एक लाख दस हजार करोड़ का एमयू साइन कराया गया है । उन्होंने उम्मीद जताई कि एमयू साइन होने के बाद जल्द ही सभी उद्योगों को जमीन पर स्थापित कर दिया जाएगा । जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई कि इस समिट के बाद लगभग 10 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा ।
कुल मिलाकर इन्वेस्टर्स समिट में जिस तरह से निवेशकों ने भरोसा जताया है और एमयू साइन किया है उससे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा । लेकिन समाज कल्याण राज्यमंत्री ने जिस तरह से वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को लेकर सवाल खड़े किया है उसके बाद अब इन्वेटर्स समिट पर सबकी निगाह रहेगी ।
इस मौके पर सीडीओ सौरभ गंगवार, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्या, सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, चोपन ब्लॉक प्रमुख लीलावती गोंड उपस्थित रहे ।