Wednesday, May 31, 2023

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आरएसएम के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए और डायट प्राचार्य से किया मुलाकात

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मंडल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ‘वत्स’ की अध्यक्षता एवं जिला संयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी तथा इंदु प्रकाश सिंह के संयोजन में आज शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मुलाकात कर प्रशिक्षण प्राप्त करने गए शिक्षकों के अवरुद्ध वेतन को बहाल कराया।

इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मंडल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ‘वत्स’ ने बताया कि “विगत दिनों डायट पर सम्पर्क फाउन्डेशन के समन्वय से बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन अंग्रेजी माध्यम परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का 16 जनवरी से 21 जनवरी के मध्य दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें 18 एवं 19 जनवरी के प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे है 20 शिक्षक/शिक्षामित्र का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया था। जिसके क्रम में आज बीएसए और डायट प्राचार्य से वार्ता कर शिक्षकों का वेतन बहाल कराया गया। वहीं डायट प्राचार्य ने यह आश्वासन भी दिया कि भविष्य में होने वाले प्रशिक्षण से सभी प्रतिभागियों को TA दिया जाएगा, जिसके लिए विषय से संबंधित और रूचि रखने वाले शिक्षक ही प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेंगे।”

वहीं जिला संयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी तथा इंदु प्रकाश सिंह ने कहा कि “महासंघ शिक्षा एवं शिक्षक हित में समर्पित है तथा समय समय पर शिक्षक हित में कई आदेश जारी कराया है। जैसे अर्जित अवकाश का अंकन, पदोन्नति, जीआईएस कटौती आदि। महासंघ सदैव शिक्षकों के साथ एवं समर्पित है, शक्ति एकता में हैं।”

इस दौरान महासंघ के जिला कार्यकारिणी के गणेश पांडेय, सौरभ कार्तिकेय, देवेंद्र गंगवार, संदीप तिवारी, बृजेश महादेव, लोकेंद्र त्रिपाठी तथा दिनेश कुमार दुबे, आनंद देव पांडेय, संजय कुमार, अंकुर, दिवाकर तिवारी और बभनी ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page