Thursday, March 23, 2023

यदि तेंदुआ मौत से पहले संघर्ष किया तो आसपास के ग्रामीणों ने भी जरूर सुनी होगी दहाड़

Must Read

सुप्रभात खबर

शान्तनु कुमार

म्योरपुर के जंगल में तेंदुए की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में वन विभाग ने अब तक कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है । उधर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने जनपद न्यूज live से बातचीत में बताया कि मंगलवार को रिपोर्ट वन विभाग को सौंप दी जाएगी । डॉक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया तेंदुए की मौत दम घुटने से हुई है।
इस पूरे मामले पर एसडीओ ने बताया था कि घटना स्थल का मुआयना करने के बाद एक बात निकल कर सामने आया कि मौत से पहले तेंदुए ने काफी संघर्ष किया है । ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि यदि तेंदुआ संघर्ष किया होगा तो निश्चित तौर पर दहाड़ भी मारी होगी और रात में तेंदुए की दहाड़ आसपास के गांव के लोगों ने भी सुनी होगी । चर्चा तो यह भी है कि रात में तेंदुए की दहाड़ सुनकर आसपास के गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में जंगल में इकट्ठा हो गए थे और सभी की मौजूदगी में यह पूरा घटना घटा । इतनी बड़ी संख्या में यदि ग्रामीण जुटे होंगे तो निश्चित तौर पर कई लोगों ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी बनाई होगी । क्षेत्र में चर्चाओं की माने तो वन विभाग की सख्ती के बाद से लोग डरे हुए हैं और बनाए गए वीडियो को डिलीट कर दिया है । हालांकि सूत्रों की माने तो बिठाए गए लोगों से पूछताछ में वन विभाग को काफी कुछ सबूत मिल गए हैं और बहुत जल्द ही वन विभाग इसका खुलासा कर सकता है ।
बहरहाल आज वन विभाग को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल जाएगा । ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि वन विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट को कब तक सार्वजनिक करता है और अपनी जांच में इसे किस तरह से शामिल करता है ।

ताज़ा ख़बरें

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम् बिरला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित

22 मार्च की शाम राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणमान्य लोगों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page