Wednesday, May 31, 2023

नैगम सामाजिक दायित्व के तहत डोड़हर की विस्थापित महिला समूह को राख़ से बनी शिल्पकला के प्रशिक्षण का समापन

Must Read

मुकेश अग्रवाल (संवाददाता)

बीजपुर (सोनभद्र) । एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के सीएसआर एवं ईएमजी विभाग नें परियोजना के समीपवर्ती ग्रामसभा डोड़हर के विस्थापित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उन्हे राख़ से बनी शिल्पकला का प्रशिक्षण दिये जा रहे कार्यक्रम का समापन सोमवार को बाल भवन मे किया गया । इस प्रशिक्षण द्वारा डोड़हर के विस्थापित महिलाओं की स्वयंसेवी समूह को आय का स्रोत मिल सकेगा । कार्यक्रम का उद्घाटन महिलाओं की स्वयंसेवी संस्था वर्तिका महिला मण्डल समिति की अध्यक्षा श्रीमति कृष्णा चट्टोपाध्याय ने अन्य सहअतिथियों के साथ परंपरागत ढंग से किया । एनटीपीसी की इस नयी पहल की शुरुआत को चिन्नहित करने के लिए टोकन के रूप में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वर्तिका महिला मण्डल की पदाधिकारी महिलाओं को टोकन के रूप में राख़ से बने पोट्स दिए गए। यह प्रशिक्षण 1 सप्ताह चला और इस प्रशिक्षण में फ्लाई ऐश से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां बनाना सिखाया गया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जाकिर खान ने कहा कि इस पहल के माध्यम से सीएसआर एवं ईएमजी विभाग ने एक बार फिर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है। तत्पश्चात वरिष्ठ प्रबन्धक (ईएमजी) अमित धीमान ने अपने उद्बोधन में कहा कि इन ग्रामीण महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने की यह विशेष पहल न केवल उनके विकास में मदद करेगी बल्कि बेहतर पर्यावरण की दिशा में भी एक कदम होगा ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जाकिर खान, वरिष्ठ प्रबन्धक (ईएमजी) अमित धीमान वर्तिका महिला मण्डल की सदस्याएँ श्रीमति अनीता मेदिरत्ता, सत्यवर्धीनी, विनीता सिन्हा एवं रूपा सिंघा रॉय एवं एसएचजी की महिलाएँ उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक (नैगम सामाजिक दायित्व) मोक्षदा जोगी, ने किया।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page