एस प्रसाद (संवाददाता)

म्योरपुर। स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़री के चपरा टोले में वर्ष 2016-17 से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र अभी तक पूर्ण नहीं हो सका है।ग्राम स्तर पर कार्य कर रही ग्राम विकास मिशन की टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र को पूर्ण कराने व संचालित कराने हेतु लगभग 1वर्ष से लगातार कई बार पत्र के माध्यम से विभाग को अवगत कराया| बाल विकास परियोजना अधिकारी हृदय नारायण आजाद से ग्राम विकास मिशन के टीम से वार्ता करने पर 19 जनवरी को आंगनबाड़ी केंद्र को तो संचालित करा दिया गया लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर स्थिति के साथ-साथ रंगाई पुताई भी नहीं की गई है। ग्राम विकास मिशन टीम ने कुछ महीने पूर्व जब आंगनवाड़ी केंद्र की जर्जर स्थिति का वीडियो वायरल किया तब जाकर विभाग द्वारा सिर्फ खाना पूर्ति करते हुए केंद्र को शूरु तो करा दिया गया।लेकिन केंद्र अभी भी उसी जर्जर स्थिति में है।जिससे ग्रामीणों और युवाओ में काफी रोष है।वही राम अवध एंव उनकी टीम का कहना है कि हम अपने गांव को आदर्श गांव बनाना चाहते है।इसलिए इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही करेंगे।जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराएंगे।जिससे ग़ैरजिम्मेदारो पर कार्रवाई हो सके।