सोनभद्र

प्रस्तावित जगह पर हाईमास्ट लाइट न लगने से महिलाओं में आक्रोश

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला। स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 1 में सोमवार को नगर वासियों ने जमकर बवाल काटा । नगर वासियों ने बताया कि हाईमास्ट लाइट के लिए यहां गड्ढा खोदा गया था फाउंडेशन भी बनाया गया उसके पश्चात उसे पुनः मिट्टी का टीला बना दिया गया और बताया गया कि यहां पर लाइट नहीं लगेगा जिसकी वजह से नगरवासी उग्र हो गए। गौरतलब हो कि स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 1 धौठा टोला मे लगभग ढाई सौ से 300 घरों की बस्ती बसी हुई है ऐसे में उन्हें नगर पंचायत के अन्य वार्डों की तरह कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई ना ही बिजली या स्ट्रीट लाइट किसी भी तरह का व्यवस्था से ग्राम नगरवासी वंचित रहे ।पानी के लिए अगर देखा जाए तो लोगों ने जमकर के बवाल किया। पानी टंकी नगर पंचायत द्वारा लगाया गया लेकिन बस्ती से लगभग 500 मीटर दूर वह भी किसी निजी व्यवस्था के लिए ऐसे में नगर वासियों का कहना था कि अगर बस्ती में लगता तो कम से कम 300 घरों को पानी मिलता यहां लोग पानी के लिए परेशान हैं जबकि कोई भी अधिकारी नगर वासियों की बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं है जहां पर पानी टंकी लगाया गया उसकी शिकायत भी अधिशासी अधिकारी को की जा चुकी है लेकिन कहीं ना कहीं सरकार के नामुइन्दों का दबाव है । जिसके वजह से बस्ती से दूर टंकी लगाने की व्यवस्था की गई अपनी मांगों को लेकर विरोध करते रहे इसी क्रम में अपनी मांग को लेकर वार्ड नंबर 1 के महिलाओं ने अधिशासी अधिकारी से बात कर अपनी आपबीती बताई जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया बहुत ही जल्दी हम आ कर के आपके समस्याओं का समाधान करेंगे क्रमसह धीरे-धीरे वार्ड का विकास कर दिया जाएगा। इस संबंध में हाई मास के भरे गए गड्ढे के सम्बंध में नगर पंचायत के लिपिक ऋषि ने बताया कि हम मशीन भेज करके उसे हटवा देते हैं और लाइट वही लगेगा ।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button