Thursday, March 23, 2023

जनपद न्यूज live की खबर का असर : चुर्क लेबर कालोनी में ही लगेगा हाईमास्ट – जिलाधिकारी

Must Read

आनंद चौबे (संवाददाता)

जनपद न्यूज live की खबर का बड़ा असर हुआ है। जनपद न्यूज़ लाइव ने बताया था कि कैसे चुर्क बाजार में पहले से नगर पंचायत द्वारा लगाए गए हाईमास्ट के बाद महज 20 मीटर की दूरी पर दूसरा हाईमास्ट लगाया जा रहा है । जनपद न्यूज live ने यह बताया था कि जिस जमीन पर हाईमास्ट लगाया जा रहा है वह रोडवेज व नगर पंचायत के बीच चल रही विवादित जमीन है । ठेकेदार के मनमानी के चलते लग रहा हाईमास्ट दरअसल चुर्क लेबर कालोनी के लिए आया था ।
जैसे ही यह हाईमास्ट लगना शुरू हुआ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था लेकिन मनबढ़ ठेकेदार के लोगों ने बयानबाजी शुरू कर दी और यहां तक कहा कि लगेगा तो यहीं पर और नगर पंचायत द्वारा पूर्व में लगे हाईमास्ट को उखाड़ दिया जाएगा ।इसके बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा और भी फूट पड़ा । जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी विधायक व जिलाधिकारी को दी । लोगों ने जिलाधिकारी को बताया कि ठेकेदार के मनमानी के चलते चुर्क में माहौल खराब हो रहा है और ठेकेदार के लोग मारपीट पर उतारू हो गए हैं । इसके बाद जिलाधिकारी ने कहा कि मामला उनकी जानकारी है और हाईमास्ट विवादित भूमि पर नहीं लगेगा । उन्होंने कहा कि हाईमास्ट शिव मंदिर के नाम पर आया था वहीं लगेगा । जिलाधिकारी ने कहा कि वहां किसके आदेश से लगाया जा रहा था और किसके द्वारा माहौल खराब किया जा रहा था इसकी जांच कराई जाएगी, जिसके बाद कार्यवाही भी होगी ।

कुल मिलाकर चुर्क में लग रहा हाईमास्ट प्रकरण खत्म हो गया, उम्मीद जतायी जा रही हैं कि महाशिवरात्रि के पहले लेबर कालोनी शिव मंदिर पर हाईमास्ट लग जायेगा और शिव भक्तों को इसका लाभ मिलेगा ।

ताज़ा ख़बरें

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम् बिरला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित

22 मार्च की शाम राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणमान्य लोगों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page