Wednesday, May 31, 2023

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर जिला अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में की समीक्षा बैठक

Must Read

राहुल शुक्ला ब्यूरो

शाहजहाँपुर।कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में दिनांक 10 से 27 फरवरी 2023 तक चलाये जाने वाले फाइलेरिया एम०डी०ए० अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी सम्बन्धित विभाग बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय से कार्य करते हुये अभियान को सफल बनाए। एम०डी०ए० अभियान के दौरान नगर विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार शिक्षा आपूर्ति विभाग सूचना एवं अन्य विभागों के सहयोग से जनपद में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं यथा आशा, आंगनवाड़ी, ए०एन०एम० व स्वयं सेवी के द्वारा फाइलेरिया रोग से बचाव हेतु दवा डी०ई०सी० व एलबेन्डाजोल का आयु वर्ग के अनुसार सेवन कराया जायेगा। जिला अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यक्रम के दौरान विभाग से संबंधित गतिविधियों को निर्धारित तिथि तक सम्पन्न कराएं। यह दवा प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को खानी है। यह दवा 02 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चों, गर्भवती माताओं एवं गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को तथा खाली पेट नहीं खानी है।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page