शाहजहाँपुर

एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर जिला अधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित बीसी कक्ष में अधिकारियों के साथ की बैठक

राहुल शुक्ला ब्यूरो

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में बरेली-मुरादावाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायें। जिलाधिकारी ने बूथो पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि बूथों का संयुक्त भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखें तथा पोलिंग पार्टियों के ठहरने हेतु पर्याप्त प्रबन्ध सुनिश्चित करें। बूथों पर बैरीकेटिंग का प्रबन्ध भी मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने कोविड गाईड लाइन के अनुरूप सामग्री उपलब्ध कराने तथा मतदान में कोविड गाईडलाइन का पूर्णतया पालन सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया।
बरेली-मुरादावाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत जनपद शाहजहाँपुर में कुल 19 मतदान केन्द्रो पर 32 मतदेय स्थल बनाए गये है जिसमें कुल 13322 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें। जनपद को 06 जोन, 19 सेक्टर में विभाजित किया गया है। कुल 32 पीठासीन अधिकारियों तथा 96 मतदान अधिकारियों एवं 32 माइक्रो आॅवजर्वर की तैनाति की गयी है।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनन्द, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
विकास भवन में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
विकास भवन सभागार में बरेली-मुरादावाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित सभी प्रशिक्षकों ने निर्वाचन प्रक्रिया के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page