Monday, March 27, 2023

जनपद के समस्त विकास खण्डों में आयोजित किया गया ग्राम चौपाल

Must Read

संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)

मिर्जापुर। ग्राम्य विकास, उ०प्र० लखनऊ निर्देश के अनुपालन में जनपद के 05 विधान सभाओं के कुल 12 विकास खण्डों के 24 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का सम्पन्न हुआ। विधान सभा क्षेत्र मझवां के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत भरपुरा, चेन्दुली, विकास खण्ड मझवां में बंधवा, दुनाई एवं विकास खण्ड सीटी में अर्जूनपुर एवं अघौली, विधान सभा क्षेत्र नगर के विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत अनुरूद्धपुर पुरबपटटी, सागरपुर, विधान सभा क्षेत्र छानबे के विकास खण्ड छानबे में कसधना, चेहरा, विकास खण्ड लालगंज में खरिहटकला एवं धोबहां देवघटा (सोनवरसा) व विकास खण्ड हलिया में ग्राम पंचायत सहजी एवं भटपुरवा, विधान सभा क्षेत्र मड़िहान के विकास खण्ड पटेहराकलां में हसरा व बनकी विकास खण्ड राजगढ़ में दरबान, लूसा, विकास खण्ड नरायनपुर के ग्राम पंचायत पथरौर, विधान सभा क्षेत्र चुनार के विकास खण्ड नरायनपुर में नीबी देवरिया, विकास खण्ड सीखड़ में डोमनपुर व खैरा तथा विकास खण्ड जमालपुर में ग्राम पंचायत डेढ़ौना व मदरा में ग्राम चौपाल आयोजित हुई।

ताज़ा ख़बरें

आवासों की जांच को नहीं पहुंचे पीडी, मायूस लौटे ग्रामीण व अधीनस्थ

राहुल शुक्ला ब्यूरो खुटार-शाहजहांपुर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page