मिर्ज़ापुर

पुलिस ने मुठभेड़ के पश्चात 5 बदमाश को गिरफ्तार किया, आठ लाख नगद व जेवरात भी बरामद

संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)

मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0कटरा, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांकः26.01.2023,को थाना को0कटरा पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध असलहे के साथ कटरा क्षेत्र में है।उक्त सूचना के आधार पर थाना को0कटरा, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी। बदमाशों द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया परन्तु पुलिस टीम द्वारा आत्म-सुरक्षा करते हुए आवश्यक बल का प्रयोग कर मौके से 05 बदमाशों 1-बिजेन्द्र बहेलिया 2-गोलू उर्फ अभिषेक,3-गिरिश, 4-शनि उर्फ रजत,5-विजय उर्फ निन्ना को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गोलू उर्फ अभिषेक बहेलिया के कब्जे से 01अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा व 01अदद खोखा कारतूस तथा अभियुक्त गिरिश के कब्जे से 01अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस तथा चोरी व उचक्का गिरी की घटना से अर्जित नकद धनराशि ₹ 2.18 लाख एवं चोरी के आभूषण कीमत करीब ₹ 06 लाख व बैंग में रखे घरेलू सामान व वस्त्र भी बरामद किया गया।उक्त पुलिस मुठभेड़ की घटना, गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-19/2023 धारा 307 भादवि , मु0अ0सं0-20/2023 व 21/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page