अदलहाट मिर्जापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित रस्तोगी तालाब के पहले कौड़िया कला के मंत्रीनगर नामक स्थान पर शुक्रवार को लगभग 10:00 बजे अहरौरा के तरफ से आ रही बोलेरो हाइवे सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बोलेरो संजय उर्फ़ गोरख पुत्र स्व0 सीताराम उम्र 40 वर्ष निवासी बुढादेई थाना अहरौरा जनपद मिर्ज़ापुर गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पहुची अदलहाट पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भेज दिया गया जहाँ चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया । वहीं वाहन में बैठे अन्य सवारी बाल-बाल बच गए तथा अपने-अपने गंतव्य को चले गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहरौरा निवासी चालक बोलेरो में कुछ सवारी भरकर वाराणसी की ओर जा रहा था और ज्यों ही रस्तोगी तालाब के पहले कौड़िया कला सीमा अंतर्गत मंत्रीनगर नामक स्थान पर पहुंचा था कि वाहन की पिछली पहिया का टायर फट गया जिससे गाड़ी असंतुलित हो घूम कर पटरी पर पलट गई और चालक संजय उर्फ गोरख 40 पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी बूढ़ादेई अहरौरा बुरी तरह घायल हो गया आसपास की सहायता से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक को 1 लड़का 5 वर्ष 2 लड़की शिवानी 15 वर्ष, छाया 8 वर्ष मृतक 3 भाइयों सबसे छोटा था मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
Breaking News
अनियंत्रित बोलेरो हाइवे सड़क पर पलटी चालक की मौत
Must Read
- Advertisement -