Tuesday, September 26, 2023

हिण्डाल्को में उल्लासपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

Must Read

मनोज वर्मा(संवाददाता)

रेनुकूट। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिण्डाल्को में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हिण्डाल्को फुटबॉल मैदान पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिण्डाल्को के मुखिया एन. नागेश ने आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, एबीआईसी के बैण्ड की धुनों पर एन.सी.सी. कैडेट्स व सुरक्षा जवानों के परेड की सलामी ली तथा तिरंगा फहरा कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। साथ ही सरकार द्वारा आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को पद्मभूषण से सम्मानित किये जाने पर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों व जवानों को नमन करते हुए कहा कि हमें उनकी कुर्बानियों को याद करते हुये यह शपथ लेनी होगी कि हम पूरी मेहनत, निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने-अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देश और संस्थान की तरक्की में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे और शहीदों को यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारी भाईयों को लगन, निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ संस्थान को गौरवान्वित करने हेतु दिये गये उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने हिण्डाल्को संस्थान को विभिन्न क्षेत्रों में मिले सम्मानों व पुरस्कारों के लिये सभी सहकर्मियों को बधाई दी। इस अवसर पर हिण्डाल्को द्वारा संचालित एबीपीएस, एबीआईसी, हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल यूनिट-2 व यूनिट-3, महिला मंडल स्कूल के बच्चों द्वारा देश-प्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर बच्चों द्वारा किया गया ताइक्वान्डो का प्रदर्शन देख लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए। अंत में रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन कॉमर्शियल विभाग एवं रिडक्शन प्लांट की टीम के मध्य किया गया जिसमें रिडक्शन प्लांट की टीम विजेता रही। विभिन्न विभागों, कर्मचारियों तथा अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए मुख्य अतिथि श्री नागेश, मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह, रिडक्शन हेड जेपी नायक, प्रोजेक्ट्स हेड विनोद ठाकुर, ईआर हेड परनीत सिंह, फाइनेन्स हेड उज्ज्ल केश द्वारा पुरस्कारों से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोरंजनालय विभाग के वेद प्रकाश द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के कर्मचारी, मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी एवं श्रमिक परिवार सहित एवं बड़ी संख्या में रेणुकूटवासी व मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोरंजनालय विभाग व हिण्डाल्को के सभी विद्यालयों का अहम योगदान रहा।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Shahajahapur News: खरीदा 75 टंच का सोना 15 टंच निकला, शिकायत करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का आरोप

राहुल शुक्ला ब्यूरो/अजय कुमार खुटार शाहजहांपुर। खुटार में अमुमन 75% का सोना 100% के दामों पर बेचा जा रहा है...

Sonbhadra News : दवा लेकर लौट रही महिला का उचक्कों ने उड़ाया पर्स

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । हॉस्पिटल से दवा लेकर वापस लौट रही एक महिला से राम जानकी...

Sonbhadra News : BOI में चल रहा था लोन का खेल, न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज, पढ़ें क्या है पूरा मामला

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । यूँ तो लोन पाने के लिए अक्सर बैकों के चक्कर काटते उपभोक्ताओं...

Sonbhadra News : सोनांचल क्षेत्रीय रैली का शुभारंभ

घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता) चोपन (सोनभद्र) । मंगलवार को रेल कर्मचारी इंटर कॉलेज चोपन के तत्वाधान में रेलवे फुटबॉल मैदान...

You cannot copy content of this page