सोनभद्र

मेधावी छात्र-छात्राओं को राज्यसभा सांसद ने किया टैबलेट का वितरण

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)


सोनभद्र । आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट-2022 परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्यसभा सांसद रामशकल ने टैबलेट का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान राज्य सभा सासंद ने जनपद के मेधावी छात्र/छात्राओं टैबलेट, प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान मेधावी छात्र/छात्राओं के खाते में 21 हजार की धनराशि भी स्थान्तरित की गयी।

राज्यसभा सासंद रामशकल ने कहा कि यह प्रदेश सरकार द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण योजना संचालित की जा रही है, जिससे मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस टैबलेट के माध्यम से बच्चों को उच्च कक्षाओं में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान तकनीकी जानकारी प्राप्त करने में काफी सहायता मिलेगी और वह आसानी से तकनीकी ज्ञान को प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार छात्र/छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक आर0पी0 यादव ने उपस्थित लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

इस दौरान उपस्थित उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button