Sunday, June 4, 2023

तीन दिवसी ग्रामीण किक्रेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Must Read

रविन्द्र पाठक/घनश्याम पाण्डेय(संवाददाता)

जुगैल।ग्राम पंचायत जुगैल के टोला रामनगर मे तीन दिवसी ग्रामीण किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, विनोद तिवारी हर वर्ष के भाति इस वर्ष भी ग्रामीण किक्रेट प्रतियोगिता आयोजन मे सैकडो कि सख्या मे ग्रामीण लोगो ने बडा हि हर्ष उल्लास के साथ इस खेल का लुप्त उठाते दिखे। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष रामसनेही,उपाध्यक्ष सुरेन्दर पनिका,सहयोगी रामजनक शर्मा,विजय कुमार,दिनानाथ,पिंटू,दिलसाह,रामजीयावन,पुष्पराज उर्फ गुडूडू,देवनरायन,गुलाब सिंह,आदि ग्रामीण के सैकडो लोग मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बरें

भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल ताश के पत्तों की भरभरा कर गिरा, कोई जनहानि नहीं

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल रविवार को ताश के पत्तों की भरभरा कर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page