Sunday, June 4, 2023

तेज रफ्तार की कहर : स्कॉर्पियो ने टीपर में मारी टक्कर, दो घायल

Must Read

राकेश चौबे

मारकुंडी सोनभद्र । वाराणसी – शक्तिनगर मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन नौका टोला एस आर पेट्रोल पंप के समीप सायं 5 बजे के लगभग तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो टीपर में टक्कर मारने से स्कॉर्पियो सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची चोपन पुलिस दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार सायं 5 बजे के लगभग स्कॉर्पियो सवार दो नव युवक राबर्ट्सगंज से नशे में धूत हो कर ओबरा जा रहे थे, कि सलखन नौका टोला पेट्रोल पंप के समीप एक टिपर में जोरदार टक्कर मारने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची चोपन पुलिस दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय भेज दिया। जिसमें दिव्यांशु 18 वर्ष पुत्र अरविंद कुमार और आदित्य कुमार 20वर्ष दोनों ओबरा के बताये गये।

ताज़ा ख़बरें

भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल ताश के पत्तों की भरभरा कर गिरा, कोई जनहानि नहीं

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल रविवार को ताश के पत्तों की भरभरा कर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page