शाहजहाँपुर

जेल में बंदियों को भेंट किए गए अंगवस्त्र

अजय कुमार (संवाददाता)

शाहजहांपुर । सोमवार शाहजहांपुर जेल में रीब व जरुरत मंद बंदियों को लोकप्रिय नाम किरन वेदी (पूर्व उपराज्यपाल, पुडुचेरी, देश की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी, रोमन मैगसेसे पुरस्कार तथा संयुक्त राष्ट्र संघ के पुरस्कार सहित अनेक अन्तरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित) द्वारा स्थापित “इंडिया विजन फाउंडेशन” के सौजन्य से विभिन्न प्रकार के वस्त्र, स्लीपर, हेल्थ व हाइजीन किट भेंट की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहांपुर के द्वारा महिला व पुरुष बंदियों को वस्त्र, स्लीपर व बहुउपयोगी दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट की गई।
किरन वेदी के अन्दर समाज सेवा व लेखन कार्य का ऐसा जुनून था कि पुलिस अनुसंधान व विकास ब्यूरो के महानिदेशक जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत रहते हुए भी उन्होंने सेवा से सन्यास ले लिया। और समाज सेवा में जुट गई।
इंडिया विजन फाउंडेशन अन्य क्षेत्रों के अतिरिक्त देश की जेलों में भी बंदी सुधार कार्यक्रम चला रहा है जिसमें बंदी कल्याण, शिक्षा, कौशल विकास, आदि क्षेत्र में अनेकानेक कार्यक्रम संचालित कराता है।कारागारों में सुधार कार्य के दृष्टिकोण से वह अधिकारी/कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित कराता है।

शाहजहांपुर जेल में जरुरतमंद बंदियों हेतु 100 जोड़ी पुरुष स्लीपर ,100 जोड़ी महिला स्लीपर, 200 थैले हेल्थ व हाइजीन किट (2 लाइफबाॅय साबुन, 1 कपड़े का साबुन, काॅलगेट टूथपेस्ट, टूथब्रश, डाबर आमला केशतेल व कंघी), 100 वीआईपी ब्रांड पुरुष बनियान, 100 रुपा ब्रांड अण्डरवीयर,100 लेडीज पेंटीज/ब्रा व 50 पुरुष लोअर शामिल थे।
बंदी अपने दैनिक उपयोग की सामग्री पाकर खुश हुए तथा बार-बार धन्यवाद ज्ञापित किया।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page