[metaslider id="38094"]
सोनभद्र

संस्कृति ज्ञान परीक्षा हुई सकुशल संपन्न

[metaslider id="38102"]

रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी।संस्कृति ज्ञान परीक्षा सत्र 2022- 23 के लिए अध्यापक, अधिवक्ता समाज के अन्य समाजसेवी एवं नवमी से द्वादश तक के भैया/ बहन भी लगभग डेढ़ सौ की संख्या में रजिस्ट्रेशन कराए थे। जिसमें 122 लोग उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हुए। केंद्र अध्यक्ष अनिल तिवारी प्रधानाचार्य महावीर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुद्धी सोनभद्र के निर्देशन में परीक्षा संपन्न हुई ।जैसा कि भारतीय संस्कृति संबंधित 100 प्रश्न होते हैं ओएमआर शीट के माध्यम से उत्तर हल करना होता है, जिसे निरीक्षण के लिए अखिल भारतीय संस्कृति कार्यालय कुरुक्षेत्र में ओएमआर शीट भेजी जाती है,जो 50 अंक से उत्तीर्ण होते हैं उन्हें संस्कृति ज्ञान परीक्षा अखिल भारतीय कार्यालय से आकर्षक प्रमाण पत्र प्राप्त होता है। यह परीक्षा कक्षा चतुर्थी से द्वादश तक विद्यार्थियों के लिए एवं अध्यापक और समाज के अन्य बंधुओं के लिए प्रवेशिका मध्यमा उत्तमा और प्रज्ञा की परीक्षा कराई जाती है।
इस मौके पर परीक्षार्थी मनोज मिश्रा एडवोकेट,राकेश श्रीवास्तव एडवोकेट,लोकेश एडवोकेट, राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट ,मनोजअग्रहरी एडवोकेट,अविनाश गुप्ता अध्यापक, कालू प्रसाद मिश्र अवकाश प्राप्त समाज कल्याण अधिकारी, सरस्वती शिशु मंदिर के समस्त आचार्य- आचार्या एवं अन्य प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता बंधु /भगिनी, कक्षा 9वी से द्वादश तक के छात्र-छात्राएं भी परीक्षा में सम्मिलित हुए।कक्ष निरीक्षक के रूप में महिलाएं एवं बालिकाएं परीक्षार्थी कक्ष के कक्ष निरीक्षक बबीता शुक्ला, अभिभावक, अधिवक्ता एवं अध्यापक कक्ष के कक्ष निरीक्षक रितेश नगर प्रचारक, एवं हाईस्कूल और इंटर कक्ष के कक्ष निरीक्षक राजू के दिशानिर्देश में परीक्षा सम्पन्न हुई ।

[metaslider id="38110"]

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button