Monday, May 29, 2023

दी घोरावल बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों ने लिया शपथ

Must Read

राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)

घोरावल । शुक्रवार को दी घोरावल बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम तहसील प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों तथा सदस्यों का माल्यार्पण किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पाचू राम मौर्य अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट श्याम बिहारी यादव को शपथ ग्रहण कराया गया।
इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि के रूप में हरिशंकर सिंह सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु फखरे आलम, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए प्रदीप नारायण सिंह, महामंत्री पद के लिए दयाशंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष के लिए महेश कुमार यादव, प्रवक्ता के लिए कमलेश कुमार मौर्य, संयुक्त मंत्री पद के लिए सुजीत कुमार यादव, अध्यक्ष अनुशासन पद के लिए संदीप कुमार गुप्ता एवं आय व्यय निरीक्षक पद के लिए उमेश कुमार गुप्ता को उनके पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि “वर्तमान व्यवस्था में अधिवक्ताओं के समक्ष नित नई चुनौतियां आ रही हैं।अधिवक्ताओं की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि दबे कुचले तबके को न्याय दिलाने में ईमानदारी के साथ सहयोग करें।इसके साथ ही समाज के सजग प्रहरी के रूप में शोषण व अन्याय के विरूद्ध हमेशा संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।” कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद राम सकल, एमएलसी स्नातक आशुतोष सिन्हा भी रहे।
निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संचालन कार्य एडवोकेट प्रयाग दास ने किया।
इस अवसर पर एसडीएम श्याम प्रताप सिंह, पूर्व सांसद मिर्जापुर नरेंद्र कुशवाहा, एड रामचंद्र सिंह अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र, प्राचार्य संत कीनाराम महाविद्यालय गोपाल सिंह, एड रामायण सिंह, एड राज बहादुर सिंह मंचासीन रहे।
रोशन अली, अवधेश कुमार सिंह, प्रफुल्ल शुक्ला, मदन गोपाल सिंह, रामनरायन, प्रमोद पाठक, अनिल सिंह समेत कई अधिवक्ता शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश पीआर मौर्य द्वारा अधिवक्ताओं के किताब इत्यादि हेतु पर्याप्त धन देने की घोषणा मंच से की गई। विशिष्ठ अतिथि सदस्य बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश हरिशंकर सिंह ने अधिवक्ताओं के हित की बात करते हुए कहा कि सरकार ने जो घोषणा चुनाव के समय की आज तक उस पर अमल नही किया गया। जब अधिवक्ता हित की बात आती है तब सरकार की कथनी करनी में अंतर दिखता है। विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद रामसकल ने अपने कार्यकाल में कराए गए कार्यों की बातें की और कहा कि विकास का पहिया नही रुकेगा।आगे जो संभव होगा उसके लिए वह तत्पर रहेंगे।उन्होंने अधिवक्ताओं को बैठने के लिए एक अधिवक्ता सभाकक्ष बनवाने का आश्वासन मंच से दिया। बताया कि तहसील परिसर में विकास कार्य कराया जायेगा। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने बताया कि अधिवक्ता होने के नाते वे अधिवक्ताओं के दर्द को समझते हैं।तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के लिए हर संभव विकास कार्य कराए जायेंगे। अधिवक्ताओं को उनके बैठने के लिए उचित निर्माण कार्य का आश्वासन भविष्य में उनके द्वारा दिया जाएगा।

ताज़ा ख़बरें

निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज कराने को 30 मई से चलेगा दो माह का विशेष अभियान – डीएम

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) सोनभद्र । राज्य सरकार निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज करने के लिए 30 मई...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page