Monday, May 29, 2023

ट्रैक्टर से दबने के बाद शव को फेंकने का आरोप, मुक़दमा दर्ज

Must Read

राहुल शुक्ला (ब्यूरो)

– बीती नौ जनवरी को मृतक का डंपिंग ग्राउंड के पास मिला था शव, जताई गई थी हादसे की आशंका

खुटार (शाहजहांपुर)। नगर के मोहल्ला बगियानाथ के रहने वाले मृतक राजू का शव बीती नौ जनवरी को नगर के गोला बाईपास रोड पर एक भट्टे के सामने डंपिंग ग्राउंड के पास मिला था। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को हादसे की आशंका के आधार पर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था पोस्टमॉर्टम रिर्पोट आने के बाद से पुलिस मामले की जांच में लगी हुई थी।
इसी घटना में आज दिन शुक्रवार को नगर के मोहल्ला बगिया नाथ निवासी अमरीश सिंह ने पुलिस तहरीर देकर रिर्पोट दर्ज कराई है कि उनका पुत्र राजू उम्र करीब 29 वर्ष तिकुनिया गोला रोड स्थित एक ईंट भट्ठे पर स्वराज 855 ट्रेक्टर पर ईंट ढोने की लेवरी का काम करता था दिनांक 08/01/23 को सुबह 5 बजे भट्ठे के ट्रेक्टर चालक मनोज कुमार पुत्र लक्षिमन निवासी ग्राम सिहुरा घर से ईंट उतारने के लिए ट्रेक्टर पर बिठाकर ले गए थे उसी ट्रेक्टर के नीचे दबने से उसकी मौत हुई, फिर इन लोगों ने शव को डंपिंग ग्राउंड के पास फेंक दिया। मामले में पुलिस छानवीन करने में जुटी हुई है।

ताज़ा ख़बरें

निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज कराने को 30 मई से चलेगा दो माह का विशेष अभियान – डीएम

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) सोनभद्र । राज्य सरकार निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज करने के लिए 30 मई...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page