Monday, May 29, 2023

क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कोयला की तस्करी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

Must Read

शान्तनु कुमार

सोनभद्र । अपराध शाखा एवं एसओजी की संयुक्त टीम को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब टीम को पता चला कि फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कोयला की तस्करी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के सदस्य भिलाई बन्धे के सामने टाटा मोटर्स के सामने खड़े हैं । पुलिस टीम ने जाल बिछाकर 5 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. आशीष कुमार सिंह पुत्र पारस नाथ सिंह ग्राम नैपुरा कला,डाफी, थाना लंका, जनपद वाराणसी उम्र लगभग 27 वर्ष 2. गुलशन उर्फ भाला यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी मलेवर, थाना नौगढ, जनपद चन्दौली उम्र लगभग 22 वर्ष 3. अमित यादव पुत्र प्रिंस पुत्र रामकेश यादव निवासी बाघी, थाना नौगढ, जनपद चन्दौली उम्र लगभग 20 वर्ष 4. जितेन्द्र यादव रामगहन यादव निवासी बैरगाढ, थाना चकरघट्टा, जनपद चन्दौली उम्र लगभग 20 वर्ष 5. रोहित पाठक पुत्र अमरनाथ पाठक निवासी हरनखुरी चतरा, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना ने में प्रयुक्त 2 अदद मोटरसाइकिल एवं 6 अदद मोबाइल बरामद किया गया । पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में बताया कि

शिकायतकर्ता चन्द्रकिशोर पाण्डेय पुत्र जीवबुधन पाण्डय निवासी वार्ड न0-19 पश्चिमी परासी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना शक्तिनगर पर लिखित सूचना दी गयी कि 7 जून 2022 को बीना परियोजना से ट्रक संख्य़ा UP67AT1379 पर कोयला लेकर चंदौसी मण्डी चन्दौली ले जाना था कि बीच रास्ते में ही ट्रक का फर्जी नम्बर प्लेट UP62BT0288 लगाकर पूरे ट्रक का कोयला चोरी करके बेच दिया गया । इस सूचना पर थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0 107/2022 धारा 407, 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.निरीक्षक एस0पी0 सिंह, अपराध शाखा, जनपद सोनभद्र।
2. निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी, जनपद सोनभद्र।
3. हे0का0 जगदीश कुमार मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 सतीश कुमार पटेल, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेमप्रकाश चौरासिया, का0 अजीत यादव एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 बृजेश कुमार सूर्यवंशी, अपराध शाखा, जनपद सोनभद्र।

ताज़ा ख़बरें

फर्जी रिलीजिंग के बाद अब सामने आया गिट्टी भंडारण की आड़ में फर्जी ई-प्रपत्र का खेल, खनन अधिकारी ने 6 के खिलाफ दर्ज कराया...

शान्तनु कुमार - भंडारण लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के बाद भी जारी किया जा रहा था ई-प्रपत्र सी -...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page