Monday, May 29, 2023

सोनभद्र के नेचर ट्रेल पर ट्रैकिंग का शुभारंभ, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री ने कहा- सोनभद्र में है पर्यटन की अपार संभावना

Must Read

अंशु खत्री/दिलीप श्रीवास्तव (संवाददाता)

चुर्क । अपने दो दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुँचे वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने चुर्क स्थित वन विभाग के डाक बंगले में नेचर ट्रेल ब्रोशर का विमोचन एवं 25 ट्रैकर्स को झंडी दिखाकर ट्रेकिंग के लिए रवाना किया । यह ट्रैकिंग टीम प्रदीप मोहंतो (ऑपरेशनल हेड सोन एडवेंचर) के निर्देशन में रवाना हुई । सोनभद्र के नेचर ट्रेल में ट्रैकिंग, कैंम्पिंग एवं अन्य साहसिक गतिविधियों के संचालन का कार्य सोन एडवेंचर् द्वारा किया जाएगा । पर्यटक अपनी सुविधानुसार उ०प्र० ईको टूरिज्म एवं सोन एडवेंचर की वेबसाइट (www.upecotourism.in, www.sonadventure.com) से अपनी बुकिंग करा सकते हैं । एडवेंचर के डायरेक्टर नीरज द्विवेदी ने यहां के विभिन्न पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर पर्यटन एवं साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने का उद्देश्य यहां से हो रहे पलायन को रोकना तथा पर्यटन एवं साहसिक पर्यटन के माध्यम से रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है । इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर सोन एडवेंचर ने “साहस से रोजगार” नामक एक नये प्रोजेक्ट का भी शुभारंभ किया है । राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना ने भी इस प्रोजेक्ट एवं इस तरह के कार्यों की सराहना करते हुए जनपद में पर्यटन एवं साहसिक पर्यटन के पोटेंशियल को बताया ।

कार्यक्रम का संचालन लखनऊ से आए सुजॉय बनर्जी, महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश वन निगम प्रयागराज ने किया तथा संबोधन सुधीर कुमार शर्मा, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश वन निगम ने किया ।

इस मौके पर गंगोत्री कुमार दुबे प्रभागीय प्रबंधक ईकोटूरिज्म, सुरेश चंद पांडे प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग सोनभद्र, विनीत कुमार सिंह उप प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग सोनभद्र, सुभाष चंद्र यादव डी०एल०एम० मिर्जापुर, दीपचंद सोनकर वन क्षेत्राधिकारी चुर्क, प्रमोद कुमार सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राइस मिल संघ, अनिल धर दुबे, टोम सोन एडवेंचर, वन अधिकारी तथा अन्य बहुत से लोग मौजूद रहे ।

ताज़ा ख़बरें

नदी में उतराता मिला युवक का शव हत्या की आशंका, चार दिनों से लापता था युवक पुलिस जांच में जुटी

अजय कुमार (संवाददाता) खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र के गाँव महमदपुर सहजनिया में रिश्तेदारी में रह रहे एक युवक का शव नदी...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page