Monday, May 29, 2023

कॉरीडोर में धन की कमी नहीं, समय पर होगा काम

Must Read

संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)

मिर्जापुर। जिलेे में विंध्याचल धाम में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल विंध्य कॉरीडोर के निर्माण कार्य का मंडलायुक्त डॉ. मुथू कुमार स्वामी ने शुक्रवार को सायंकाल निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यदायी संस्था के लोगों से वार्ता कर प्रगति रिपोर्ट जाना। कहा कि धन की कोई कमी नहीं है। मौसम बदलने के साथ ही आदमी बढ़ा कर समय से काम पूरा कराया जायेगा
विंध्याचल धाम में पहुंचे विंध्याचल मंडलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी ने विंध्य कारीडोर का निरीक्षण किया। पुरानी वीआईपी मार्ग से धाम में पहुंचे कमिश्नर ने न्यू वीआईपी मार्ग , पक्का घाट मार्ग एवं कोतवाली रोड मार्ग पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्वी गेट के पास पत्थर की तोड़ाई में दर्जन भर श्रमिक लगे थे। कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजरों से वार्ता कर प्रगति रिपोर्ट जाना।उन्होंने कहा कि कारीडोर निर्माण में धन की कोई कमी नहीं है । तकनीकी दक्षता रखने वाले लोगों को ही काम पर लगाया जा रहा है। मौसम बदलने के साथ ही श्रमिकों की संख्या में वृद्धि करके काम को समय से पूरा कराया जाएगा । उन्होंने काम में जुटे संस्थाओं को चैत्र नवरात्र मेला के पूर्व परिपथ एवं मंदिर जाने के मार्गों को पूरा करने का करने को कहा । इसके लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाए जाने की हिदायत दी । कारीडोर निर्माण के क्रम में 10 मार्च तक विंध्य परिपथ और मंदिर जाने वाले तीन मार्गो को दुरुस्त करने का समय तय किया गया है

ताज़ा ख़बरें

निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज कराने को 30 मई से चलेगा दो माह का विशेष अभियान – डीएम

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) सोनभद्र । राज्य सरकार निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज करने के लिए 30 मई...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page